सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Jan 2010, 15:51:02

निबेड़ा कलां सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान माधोसिंह ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास हो सकता है। शिक्षा के बिना समाज की उन्नति संभव नहीं है। वे रविवार को निम्बेड़ा कलां में सीरवी समाज की बढेर में आयोजित छात्र-छात्रा प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि परिवार का शिक्षित होना जरूरी है। उन्होंने अपने बच्चों को अच्छी तालिम देने व बालिकाओं को शिक्षा से अधिक से अधिक जोडऩे का आह्वान किया। जती भगा बाबा ने कहा कि बालकों में शिक्षा से सभ्यता व संस्कृति का विकास होता हैं। बैंगलुरू बीएसएनएल के मुख्य प्रबंधक दुर्गाप्रसाद सीरवी ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियां मिटाने से ही समाज गौरवपथ पर अग्रसर होगा। जैतारण प्रधान माराम सीरवी ने कहा कि बालिका को शिक्षा दिलाने से एक साथ दो परिवारों में सुधार होता है। इससे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सम्मान समारोह में ३७० प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। समारोह में सैकड़ों की संख्या में समाजबंधु मौजूद थे।
इन्होंने की शिरकत : समारोह में पाली के उपजिला प्रमुख भीकाराम सीरवी, सोजत उपप्रधान अभयराम सीरवी, सोजत एक्सईएन गोपाराम सीरवी, एईएन जेठाराम सीरवी, धन्नाराम सीरवी, रायपुर परगना अध्यक्ष गेनाराम परिहार, अमरचन्द हाम्बड़, जगदीश मुलेवा, निम्बेड़ा सरपंच दयाराम सीरवी, बलदेवराम, अनिल चौधरी, इंद्रलाल, विजयकुमार आदि उपस्थित थे।
समाज सुधार पर भी चर्चा : धर्म गुरु दीवान एवं जती भगा बाबा की उपस्थित में सीरवी समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने मृत्यु भोज बंद करने, शादी एवं शोक सभा में अफीम की मनुहार समाप्त करने तथा अन्य समारोहों में फिजूलखर्ची रोकने पर चर्चा की गई।
साभार - दैनिक भास्कर