सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Jan 2010, 09:22:07
सोजत रोड. बंगलुरु की संस्था प्रोजेक्ट दृष्टि की ओर श्री आई माता सेवा मंडल के तत्वावधान में कस्बे के फुलाद रोड स्थित सीरवी छात्रावास में गुरुवार को निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं शल्य चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। प्रोजेक्ट दृष्टि के चेयरमैन डॉ. नरपत सोलंकी द्वारा अत्याधुनिक मशीनों से आंखों के मरीजों की निशुल्क जांच की जाएगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष रूगाराम परिहार, उपसचिव मांगीलाल काग, कोषाध्यक्ष नारायणलाल परिहार ठाकुरवास, रतनलाल फौजी आदि इसकी तैयारियों में जुटे हैं। परिहार ने बताया कि शिविर का उद्घाटन सीरवी समाज के धर्मगुरु एवं पूर्व मंत्री माधवसिंह दीवान करेंगे। जबकि मुख्य अतिथि राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पुखराज सीरवी होंगे।
साभार - दैनिक भास्कर