सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 02 Jan 2010, 11:07:03
जोधपुर। नए साल के पहले दिन शनिवार को समूचा मारवाड़ भीषण ठण्ड की चपेट में आ गया। पूरे दिन हाथ-पैरों में गलन के मारे धूजणी छूटती रही। जोधपुर समेत सम्भाग के विभिन्न स्थानों पर न्यूनतम तापमान में आज भी तीन से छह डिग्र्री सेल्सियस की कमी आई। माउंट आबू में पारा जमाव बिन्दू से 3.4 डि.से. नीचे (माइनस) लुढ़कने से बर्फ जम गई।सम्भाग के अधिकांश स्थानों पर साल का पहला दिन मौसम का सबसे सर्द दिन साबित हुआ। जोधपुर जिले के फलोदी कस्बे व पाली में भी न्यूनतम तापमान चार डि.से. रहने से हाड़ कम्पाते रहे। जोधपुर में पारा दो डिग्र्री लुढ़ककर 6.6 डि.से. तक आ गया। सुबह जल्दी उठे लोग वाहनों पर जमी ओंस देखकर चौंक पड़े। मारवाड़ के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर के प्रकोप से धूप भी बेअसर साबित हुई। कई जगह सुबह नौ बजे तक घना कोहरा छाया रहा। शीतलहर ने बीती रात ही सूर्यनगरी को गिरफ्त में ले लिया था। सुबह घना कोहरा छाया रहा। सुबह करीब नौ बजे कोहरा छंटने के बाद पूरे दिन बर्फीली हवा तन बेधती रही।
दिन में हालांकि तेज धूप भी खिली, लेकिन बर्फीली हवा थपेड़ों ने इसे बेअसर साबित कर दिया। सर्दी का आलम यह था कि भरी दोपहरी में गर्म लबादे ओढ़ने के बावजूद सर्दी से राहत नहीं मिल पा रही थी। ऎसे में लोगों को दिन में भी रूम हीटर और अलाव जलाने पड़े। शहर का तापमान करीब दो डिग्री लुढ़ककर अधिकतम 19.8 और न्यूनतम 6.6 डि.से. रेकार्ड किया गया। सूर्यास्त के बाद शीतलहर तेज हो गई। ऎसे में लोग जल्दी घरों में दुबक गए। रात को मुख्य सड़कों पर भी इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए। जिले का फलोदी कस्बा सूर्योदय के कई घंटे बाद भी कोहरे से लिपटा रहा। यहां रात का पारा छह डिग्री गिरकर 4 डि.से. तक आ गया।
साभार - राजस्थान पत्रिका
-----------