सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Jan 2010, 10:39:34
सोजत रोड,पाली जिला अंधता निवारण समिति एवं आई माता संघ बैंगलोर के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को कस्बे के सीरवी छात्रावास में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण व शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कस्बे सहित क्षेत्रभर से बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे।
आयोजन समिति के सचिव नारायणलाल परिहार ने बताया की शिविर का सीरवी समाज के धर्मगुरु माधवसिंह दीवान,जति भगा बाबा,भंवर महाराज नारलाई,सोजत विधायक संजना आगरी,सोजत रोड सरपंच कुंदनसिंह पंवार सहित अतिथियों के सानिध्य में शुभारंभ किया गया। विधायक आगरी ने कहां की आई माता संघ बैंगलोर द्वारा जगह-जगह किए जा रहे नेत्र चिकित्सा शिविर एक सराहनीय कार्य हैं।
शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच कर ग्रामीण जनता को लाभान्वित किया जा रहा हैं, जो मंहगा उपचार लेने में सक्षम नहीं हैं, उनके लिए यह शिविर वरदान साबित होंगे। आयोजन समिति के रूघाराम परिहार, मांगीलाल काग,रतनलाल फौजी,ओगडऱाम सोलंकी,वैनाराम ाठौड़,नारायणलाल भायल,नेमाराम आदि ने समारोह में उपस्थित अतिथियों का अभिनंदन किया। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नरपत सोलंकी बैंगलोर की टीम ने मरीजों की जांच की। शिविर में 1350 मरीजों का पंजीयन किया गया, जिनमें से 235मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। साथ ही 650मरीजों को नि:शुल्क चश्में व दवाइयां वितरित की गई। ऑपरेशन के लिए चयनित मरीजों को संस्था की तरफ से राजकीय हिंगड़ चिकित्सालय रानी ले जाया गया, जहां इनका नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
परोपकार से पुण्य मिलता हैं : दीवान
सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान माधवसिंह ने कहां की परोपकार से पुण्य में वृद्धि होती हैं। उन्होंने कहाकि अपनी आजीविका में से कुछ हिस्सा पुण्य के कार्यों पर खर्च करने से धन घटता नहीं वरन बढ़ता हैं। उन्होंने बैगलोर संघ द्वारा सोजत रोड कस्बे में लगाए गए शिविर की सराहना करते हुए कहां की संस्था के इस कार्य से ग्रामीण जनता को बहुत राहत मिलेगी। उन्होंने कहां कि नेत्र के बिना जीवन अंधकारमय हो जाता हैं। ऐसे में जिन मरीजों को नेत्र रोग से लाभ मिलेगा वे अवश्य लाभान्वित होंगे।
साभार - दैनिक भास्कर