सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Jan 2010, 09:23:37
पाली। शहर में पिछले तीन दिन से कड़ाके की सर्दी से शहर ठिठुर रहा है। तापमापी का पारा 2 जनवरी को 2 डिग्री सेल्सियस पर अटका जो 3 को महज 0.2 डिग्री सेल्सियस ऊपर चढ़ा और मंगलवार को फिर लुढ़ककर अब तक के सबसे न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस पर जा डटा। सर्दी में लोगों की दिनचर्या बदल गई है। जो लोग अब तक सुबह साढ़े चार-पांच बजे उठकर भ्रमण करने जाते थे। वे सूरज निकलने के बाद ही घरों से बाहर निकले। शाम को सर्दी का असर बढ़ने से पहले ही लोग घरों में दुबक गए।
मटकी की जगह घड़ा
घरों में मटकियों के स्थान पर स्टील, तांबे या पीतल के घड़ों में पानी भरा जाने लगा है। इसके बावजूद पानी फ्रिज में रखे पानी से भी अधिक ठंडा लगता है। लोग पानी का बर्तन खुले स्थानों पर रखने के बजाय अब इसे रसोईघर व अन्य कमरों में रखने लगे हैं।
भाया गर्मागर्म दूध
सर्दी बढ़ने से सुबह-शाम शहर में गर्म दूध की बिक्री बढ़ने लगी है। कढ़ाई का मलाईदार दूध लोगों की पसंद बनने लगा है। इन दिनों सूरजपोल, पुराना बस स्टैंड सहित अन्य कई स्थानों पर सैकड़ों लीटर गर्म दूध की खपत हो रही है।
साभार - राजस्थान पत्रिका