सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 06 Jan 2010, 09:37:49
जोधपुर। बुजुर्ग व विकलांग यात्रियों के लिए स्टेशनों पर बैट्री चलित कार की योजना भले ही अभी मूर्त रूप नहीं ले सकी, लेकिन रेलवे ने अब वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं की सुविधा के लिए स्टेशनों पर आधुनिक लगेज ट्रॉली के साथ रेल यात्री सेवक लगाने की योजना के लिए कवायद शुरू कर दी है। फिलहाल यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की जा रही है। बाद में इसे देश के प्रमुख स्टेशनों पर लागू किया जाएगा।
देना होगा निश्चित शुल्क
रेलमंत्री ममता बनर्जी ने गत बजट भाषण में इस योजना की घोषणा की थी। इसे मूर्त रूप देने की जिम्मेदारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) को दी गई है। एसबीआई इन आधुनिक ट्रॉली का इंतजाम व रखरखाव करेगा। इनके संचालन के लिए रेल यात्री सेवक लगाए जाएंगे। ये यात्रियों से इस सुविधा के लिए निश्चित शुल्क वसूल करेंगे। शुल्क का निर्धारण सम्बन्धित जोन की ओर से स्थानीय परिस्थितियों और यात्रियों की भावना को ध्यान में रखकर किया जाएगा।
होगी अग्रिम बुकिंग
इस योजना के तहत रेलवे एक टेलीफोन नम्बर उपलब्ध कराएगी। इस पर वरिष्ठ नागरिक व महिलाएं स्टेशन पहुंचने से पहले अपने लिए ट्रॉली की अग्रिम बुकिंग करा सकेंगे। इसके लिए ट्रॉली को आरक्षित रखा जाएगा और उसके नम्बर के हिसाब से यात्री सेवक की ड्यूटी लगाई जाएगी। यात्री सेवक बुकिंग को दर्शाता कार्ड लेकर स्टेशन पर ऎसे यात्री का इंतजार करेगा।
विज्ञापन से होगी भरपाई
आधुनिक ट्रॉली उपलब्ध कराने के बदले एसबीआई को ट्रॉली पर खुद के विज्ञापन प्रदर्शित करने की छूट मिल जाएगी।
प्रमुख स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा
रेलवे ने इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर हावड़ा व सियालदाह स्टेशनों पर शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। इसके बाद इसे देश के प्रमुख स्टेशनों पर शुरू किया जाएगा।