सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 06 Jan 2010, 09:37:14
जोधपुर। शीतलहर के चलते मारवाड़ में अधिकांश स्थानों का पारा शून्य से सात डिग्री के मध्य रहने के कारण समूचा मारवाड़ ठिठुर गया। बुधवार को जहां माउंट आबू में पारा माइनस 4 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं जैसलमेर के चांधण में रात का तापमान शून्य पर पहुंच जाने से ग्रामीणों को घरों के बाहर अलाव लगाकर दिन गुजारना पड़ा।
जोधपुर जिले के फलोदी में पारा 3, पाली में 3.6 और जैसलमेर में 4 डि.से. रहा। बर्फानी हवा के थपेड़ों से हडियों में भी गलन होने लगी। मौसम विभाग ने आगामी 36 घण्टे तक सर्दी से राहत मिलने से इनकार किया है।
सूर्यनगरी में बुधवार को अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम 7.5 डि.से. रहा। तेज धूप के बावजूद बर्फीली हवा के कारण पूरे दिन लोग ठिठुरते रहे। ठण्ड की वजह से देर सुबह तक रजाइयों में दुबके रहना पड़ा। शहर के बाहरी व खुले इलाकों में ठण्ड का असर ज्यादा रहा। शाम ढलते ही शीतलहर तेज हो गई। ऎसे में लोगों ने जल्दी घर में घुसने में ही भलाई समझी। जिले के फलोदी में दिन का पारा 17.5 और रात का 3 डिग्री तक गिर जाने से क्षेत्रवासियों की बुरी हालत हो गई। शीतलहर से दिनभर लोगों की धूजणी छूटती रही।
दोपहर में भी कम्पकपी
जैसलमेर में पिछले दो दिन में अधिकतम तापमान करीब पांच डिग्री गिरकर बुधवार को 16.7 और न्यूनतम 4 डि.से. रहने से दोपहर में भी कम्पकपी छूट रही थी। बाड़मेर में तापमान अधिकतम 22 और न्यूनतम 7.3 डि.से. रहा।
धुंध में लिपटी पहाडियां
घने कोहरे और बर्फीली हवा के चलते सिरोही जिले की पहाडियां देर सुबह तक धुंध की आगोश में लिपटी रही। माउंट आबू में न्यूनतम तापमान -4 और अधिकतम तापमान 20 डि.से. रहने बाग-बगीचों व पेड़-पौधों की पत्तियों, सोलर प्लेटों व वाहनों की छतों पर बर्फ जमी नजर आई। पाली में दिन का पारा 23 और रात का 3.6 डि.से. रहा।