सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 1411 - 1425 of 2179 Total 146 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 01 May 2010, 16:30:32
पाली. सूर्य देवता के तल्ख तेवर के चलते शहरवासियों का हाल बेहाल हो रहा है। तेज गर्मी व उमस के कारण लोगों के शरीर से पसीने की बूंदें टपक रही है। दोपहर में गर्म हवा के साथ लू के थपेड़े चलने से लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। गर्मी से बचने के लिए लोग तरह तरह के जतन करते नजर आ रहे हैं। हालांकि शनिवार को अधिकतम पारे में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन दिन में तेज धूप से लोग बेहाल रहे। तेज गर्मी में हलक तर करने के लिए लोग शीतल पेय पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। शनिवार को पाली का अधिकतम तापमान 41.5 व न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 29 Apr 2010, 16:34:18
जयपुर. बाल विवाह को लेकर कड़े कानूनी प्रावधान तो कर दिए गए हैं लेकिन सुदूरवर्ती इलाकों में आज भी जातीय पंचायतों के ही कानून चलते हैं। करौली जिले बाड़ा वाजिदपुर गांव के एक युवक ने गांव में बाल विवाह के खिलाफ आवाज उठाई तो जातीय पंचायत ने उस पर 51,000 रुपए का जुर्माना लगा दिया।
यही नहीं जुर्माना जमा करवाने तक उसके और उसके परिवार का अघोषित रूप से सामाजिक बहिष्कार का एलान भी कर दिया। नादौती के पास बाड़ा वाजिदपुर के रहने वाले मदन मोहन बैरवा राजस्थान विश्वविद्यालय में एलएलबी द्वितीय वर्ष का छात्र है और साथ में सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर भी समाज सुधार के मुद्दों पर काम करता है।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 29 Apr 2010, 16:33:59
अजमेर. बांगड़ ग्राम से रास तक नई बड़ी रेल लाइन का काम 2012 से शुरू होगा। 144 करोड़ की परियोजना के तहत 28.5 किमी तक रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। अजमेर व पाली जिले के बीच भूमि अवाप्ति कर रेलवे प्रशासन ने राज्य सरकार को मुआवजा राशि जमा करवा दी है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि करीब 51 ब्रिज निर्माण किए जाएंगे। इनमें 8 मेजर ब्रिज होंगे। रेलवे ट्रैक पर 12 क्रॉसिंग बनाए जाएंगे। 2012 में ट्रैक बिछाने का काम शुरू होगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बांगडग़्राम, रास, रामगढ़ व सुमेल में रेलवे स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा।
द्वितीय चरण में रास जुड़ेगा मेड़ता से: आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि परियो..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Apr 2010, 11:40:19
अजमेर. महिला सशक्तिकरण के दौर में अजमेर जिले ने आज एक नया अध्याय लिखा गया। मायापुर ग्राम पंचायत की महिलाओं ने जिले की महिला अफसरों की अगुवाई में ही, दो सौ साल पुरानी परंपरा बदली। महिलाओं ने ग्राम की हथाई पर चौपाल में शिरकत की और गांव की समस्याओं पर चर्चा की।
हथाई पर महिला की वर्जना के मद्देनजर गांव वालों ने ग्राम पंचायत भवन में चौपाल का आयोजन रखा। प्रशासनिक अमला जब वहां पहुंचा तो नियम आड़े आ गया कि चौपाल का आयोजन तो गांव की हथाई पर होना ही अनिवार्य है। एसडीएम भारतीय प्रशासनिक सेवा प्रशिक्षु अधिकारी शरण दीप कौर ने नियम के तहत ही हथाई पर चौपाल आयोजित करने की बात कही। कुछ ग..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Apr 2010, 11:41:26
अजमेर. राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास मंगलवार को बांदरसिंदरी गांव में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल होंगे, जबकि अध्यक्षता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे।
समारोह में केंद्रीय संचार राज्य मंत्री सचिन पायलट, राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह, संसदीय सचिव ब्रrादेव कुमावत, सांसद डा. प्रभा ठाकुर, किशनगढ़ विधायक नाथू राम सिनोदिया विशिष्ट अतिथि की हैसियत से शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे हैलीकॉप्टर से जयपुर से रवाना होकर 10.30 बजे बांदरसिंदरी गांव आएंगे। इसके बाद 1:15 बांदरसिंदरी से रवाना होकर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Apr 2010, 11:27:04
पाली,पश्चिमी विक्षोभ का असर जाते ही प्रदेश में गर्मी ने झुलसाना शुरू कर दिया है। धूल भरी आंधी के साथ मारवाड़ पूरी तरह से लू की चपेट में हैं। इस सीजन में पहली बार सोमवार को पूरे प्रदेश के सभी इलाकों का तापमान 40 डिग्री पार कर गया। मारवाड़ में सोमवार को पारा 44 डिग्री के करीब पहुंच गया। फलौदी में सर्वाधिक 43.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
मारवाड़ व शेखावाटी के धोरा धरती वाले इलाकों में पारा 43 डिग्री को छू गया। मारवाड़ में छह दिन में पारे ने छह डिग्री की छलांग लगाई। थार के रेगिस्तानी जिले बाड़मेर और फलौदी में पारा 44 डिग्री के करीब पहुंच गया। जोधपुर, जैसलमेर, पाली में भी पारा 42 व 43 डिग्र..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Apr 2010, 11:26:30
पाली। मारवाड़-गोडवाड़ में अफीम की मनुहार का रिवाज पुलिस की नींद उड़ा रहा है। खासकर शादी-ब्याह के मौकों पर हो रही सप्लाई को रोकने के लिए पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आगामी दिनों में आखातीज के अबूझ सावों पर अफीम की मांग को देखते हुए अफीम तस्कर सक्रिय हो गए हंै, वहीं पुलिस ने अपने मुखबिरों का जाल भी बिछा दिया है।
अफीम की मनुहार मारवाड़-गोडवाड़ में आम है। सरकार की रोक के बावजूद अफीम की भारी मात्रा में तस्करी हो रही है। चित्तौड़गढ़ क्षेत्र से जोधपुर सप्लाई होने वाली अफीम भी पाली होकर ले जाई जाती है। रास्ते में ये तस्कर होटलों व ढाबों पर सप्लाई करते जाते हैं। इस तस्कर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Apr 2010, 13:03:09
आज दिनांक ३०.१२.२०१० को सीरवी किसान छात्रावास, बडेर के पीछे, बिलाडा में समाज सुधार के परिपेेक्ष में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार धर्म गुरू दीवान साहब के मुख्य अतिथ्य में व श्री धन्नाराम जी लालावत, अध्यक्ष परगना समिति, बिलाडा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में श्री गेनाराम जी परिहार, अध्यक्ष परगना समिति रायपुर,, श्री पीथाराम जी राठौड, अध्यक्ष परगना समिति सोजत पूर्व, एवं परगना समिति जैतारण व सोजत पश्चिम, के पदाधिकारियो/ प्रतिनिधियों, बिलाडा परगना समिति क्षैत्र के समस्त गांवों के पंच, कोटवाल व सैकडों की तादाद में सामाजिक कार्यक्रर्ता व नवयुवक मण्डल ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Apr 2010, 12:13:27
पाली। पाली जिले को अगले साल तक इंजीनियरिंग कॉलेज का तोहफा मिल सकता है। चैन्नई के एक निजी शिक्षण संस्थान ने यहां कॉलेज खोलने का मानस बनाया है। इसके लिए संस्थान ने जिला उद्योग केन्द्र को प्रस्ताव भी दिया है। संस्थान कॉलेज स्थापना के लिए पचास करोड़ रूपए तक का निवेश कर सकता है।
पाली से जोधपुर व पाली से सोजत के बीच कॉलेज खुलने की उम्मीद है। कॉलेज का प्रस्ताव करने वाला चेन्नई के 'विद्या ज्योति ट्रस्ट' संस्थान इसी क्षेत्र में साठ बीघा जमीन लेने को प्राथमिकता दे रहा है। पाली जिले में इस समय एक भी इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं है। यहां के विद्यार्थी दूसरे जिलों विशेषकर जोधपुर के कॉल..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Apr 2010, 12:10:37
पाली,इस माह 29 अप्रैल से सावों का सीजन फिर शुरू हो रहा है। खरमास 14 अप्रैल को समाप्त हो गया, पर अभी गुरु अस्त है। इसके उदित होने के साथ ही 29 अप्रैल से फिर सावों की धूम शुरू हो जाएगी, जो 10 जुलाई तक जारी रहेगी। इसके बाद श्रावण मास के कारण सावे नहीं होंगे। इसके बाद विवाह समारोहों का अगला दौर साल के अंत में नवंबर में प्रारंभ होगा, जो दिसंबर में भी जारी रहेगा। इस साल दिसंबर माह तक कुल 64 विवाह मुहूर्त हैं, जिनमें से सर्वाधिक मई व जून में होंगे। 5 मई को अक्षय तृतीया व रोहिणी नक्षत्र में आठ रेखा का बड़ा सावा माना गया है। पूरे मई माह के बाद जून और जुलाई माह में भी सावों की धूम रहेगी।
सावों की स..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Apr 2010, 12:06:54
पाली,शहर समेत जिले भर में इन दिनों सूर्य देवता के तल्ख तेवर के चलते गर्मी अपना असर दिखा रही है। दिन में पड़ रही तेज गर्मी का असर अब रात में भी दिखने लगा है, रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होने से अब रातें भी गर्म होने लगी हैं। शनिवार की अपेक्षा रविवार को एक दिन में न्यूनतम तापमान में 3.2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम में आए बदलाव के चलते अब दिन में हवा के साथ लू के थपेड़ों से जनजीवन खासा प्रभावित होने लगा है। पिछले कुछ दिनों से शहर के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। रविवार को यहां पारा साढ़े 41 डिग्री को भी पार कर गया। रविवार को तेज गर्मी के कारण दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसर गय..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Apr 2010, 12:05:40
बगड़ी नगर. सोजत रोड से बगड़ी नगर के बीच सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने से क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है। जिला परिषद सदस्य नैन कंवर जैतावत ने जिला परिषद मंच के माध्यम से इस मार्ग के टूट जाने से आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं की ओर सार्वजनिक निर्माण विभाग को ध्यान दिलाया था। इसको मद्देनजर विभाग ने सड़क निर्माण के लिए 49 लाख 67 हजार रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इसके तहत अब इस सड़क को सात मीटर चौड़ा किया जाएगा।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Apr 2010, 12:05:02
बिलाड़ा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग की ओर से कस्बे सहित क्षेत्र में की जा रही पेयजल आपूर्ति में फ्लोराइड की मात्रा अधिक होने से अब ग्रामीणों की हिम्मत जवाब दे चुकी है। सरकारी नलकूपों में फ्लोराइड की मात्रा अधिक होने से बच्चों महिलाओं व बुजुर्गों में बीमारियां घर करने लगी है। फ्लोराइड युक्त पानी से बचने के लिए कइयों ने तो टंकी बना कर मीठे पानी के टैंकर डलवाने शुरू कर दिए है, लेकिन टैंकर मंगवाना हर किसी के वश की बात नहीं है।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Apr 2010, 12:04:31
चंडावल. चंडावल प्रीमियर लीग पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता एक मई को आलीशान क्रीड़ा प्रांगण मेंशुरू होगी।आयोजक समिति के छोटू सिंह तंवर व युगांधर मालवीय ने बताया कि स्वामी वासुदेव महाराज के सानिध्य में क्रिकेट लीग प्रतियोगिता होगी, जिसमें प्रथम आने वाली टीम को प्रतियोगिता आयोजकों द्वारा एक हजार पांच सौ रुपए व उपविजेता को सात सौ रुपए का इनाम व शील्ड प्रदान किया जाएगा।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 20 Apr 2010, 13:23:03
बिलाड़ा कस्बे के विभिन्न अंचलों में राज्य मानवाधिकार आयोग के सेवानिवृत्ति अध्यक्ष व राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक आयोग के नवनिर्वाचित व मनोनीत चेयरमैन बनने के बाद पहली बार अपनी जन्म स्थली बिलाड़ा पहुंचे पुखराज सीरवी का ग्रामीणों ने जमकर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।
101 तोरण द्वार पर खड़े विभिन्न संगठनों के गणमान्य नागरिकों ने फूल मालाओं, साफा व गुलाल के लगाकर सीरवी का स्वागत किया। बिलाड़ा नगरपालिका के सैकड़ों लोगो ने सीरवी के स्वागत में तेज धूप का सेवन करते हुए जुलूस को कस्बे के मुख्य मार्गोँ होते हुए बिलाड़ा आई माता मंदिर प्रांगण में पहुंचाया। सीरवी ने आई मात के..