सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 29 Apr 2010, 16:33:59

अजमेर. बांगड़ ग्राम से रास तक नई बड़ी रेल लाइन का काम 2012 से शुरू होगा। 144 करोड़ की परियोजना के तहत 28.5 किमी तक रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। अजमेर व पाली जिले के बीच भूमि अवाप्ति कर रेलवे प्रशासन ने राज्य सरकार को मुआवजा राशि जमा करवा दी है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि करीब 51 ब्रिज निर्माण किए जाएंगे। इनमें 8 मेजर ब्रिज होंगे। रेलवे ट्रैक पर 12 क्रॉसिंग बनाए जाएंगे। 2012 में ट्रैक बिछाने का काम शुरू होगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बांगडग़्राम, रास, रामगढ़ व सुमेल में रेलवे स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा।
द्वितीय चरण में रास जुड़ेगा मेड़ता से: आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि परियोजना के द्वितीय चरण में रास को मेड़ता से जोड़ा जाएगा। ब्यावर के मेड़ता से जुड़ने पर गंगानगर व पंजाब से इसका जुड़ाव सीधा हो जाएगा।इससे श्री सीमेंट व अंबुजा सीमेंट फैक्ट्रियों को भी लाभ होगा। इससे रेलवे को भी आर्थिक लाभ होगा।