सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Apr 2010, 12:05:40
बगड़ी नगर. सोजत रोड से बगड़ी नगर के बीच सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने से क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है। जिला परिषद सदस्य नैन कंवर जैतावत ने जिला परिषद मंच के माध्यम से इस मार्ग के टूट जाने से आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं की ओर सार्वजनिक निर्माण विभाग को ध्यान दिलाया था। इसको मद्देनजर विभाग ने सड़क निर्माण के लिए 49 लाख 67 हजार रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इसके तहत अब इस सड़क को सात मीटर चौड़ा किया जाएगा।