सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Apr 2010, 11:41:26
अजमेर. राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास मंगलवार को बांदरसिंदरी गांव में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल होंगे, जबकि अध्यक्षता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे।
समारोह में केंद्रीय संचार राज्य मंत्री सचिन पायलट, राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह, संसदीय सचिव ब्रrादेव कुमावत, सांसद डा. प्रभा ठाकुर, किशनगढ़ विधायक नाथू राम सिनोदिया विशिष्ट अतिथि की हैसियत से शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे हैलीकॉप्टर से जयपुर से रवाना होकर 10.30 बजे बांदरसिंदरी गांव आएंगे। इसके बाद 1:15 बांदरसिंदरी से रवाना होकर 1.30 बजे घूघरा हैलीपेड आएंगे।
वे दोपहर 2.30 बजे से सर्किट हाउस परिसर में प्रतिनिधि मंडल तथा जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। दोपहर 3 बजे सीएम अजमेर डेयरी परिसर में इंटीग्रेटेड को -आपरेटिव डवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत 60 लाख रुपए की लागत से निर्मित स्टोरेज का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह तथा डेयरी राज्यमंत्री बाबू लाल नागर भी भाग लेंगे। सीएम शाम 6 बजे सॉफिया गर्ल्स कॉलेज में आयोजित मिशन सिस्टर्स ऑफ अजमेर की स्थापना के शताब्दी समारोह में शिरकत कर रात 8 बजे जयपुर रवाना होंगे।
साभार - दैनिक भास्कर