सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 01 May 2010, 16:30:32
पाली. सूर्य देवता के तल्ख तेवर के चलते शहरवासियों का हाल बेहाल हो रहा है। तेज गर्मी व उमस के कारण लोगों के शरीर से पसीने की बूंदें टपक रही है। दोपहर में गर्म हवा के साथ लू के थपेड़े चलने से लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। गर्मी से बचने के लिए लोग तरह तरह के जतन करते नजर आ रहे हैं। हालांकि शनिवार को अधिकतम पारे में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन दिन में तेज धूप से लोग बेहाल रहे। तेज गर्मी में हलक तर करने के लिए लोग शीतल पेय पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। शनिवार को पाली का अधिकतम तापमान 41.5 व न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।