सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Apr 2010, 12:04:31
चंडावल. चंडावल प्रीमियर लीग पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता एक मई को आलीशान क्रीड़ा प्रांगण मेंशुरू होगी।आयोजक समिति के छोटू सिंह तंवर व युगांधर मालवीय ने बताया कि स्वामी वासुदेव महाराज के सानिध्य में क्रिकेट लीग प्रतियोगिता होगी, जिसमें प्रथम आने वाली टीम को प्रतियोगिता आयोजकों द्वारा एक हजार पांच सौ रुपए व उपविजेता को सात सौ रुपए का इनाम व शील्ड प्रदान किया जाएगा।