सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Apr 2010, 12:10:37

पाली,इस माह 29 अप्रैल से सावों का सीजन फिर शुरू हो रहा है। खरमास 14 अप्रैल को समाप्त हो गया, पर अभी गुरु अस्त है। इसके उदित होने के साथ ही 29 अप्रैल से फिर सावों की धूम शुरू हो जाएगी, जो 10 जुलाई तक जारी रहेगी। इसके बाद श्रावण मास के कारण सावे नहीं होंगे। इसके बाद विवाह समारोहों का अगला दौर साल के अंत में नवंबर में प्रारंभ होगा, जो दिसंबर में भी जारी रहेगा। इस साल दिसंबर माह तक कुल 64 विवाह मुहूर्त हैं, जिनमें से सर्वाधिक मई व जून में होंगे। 5 मई को अक्षय तृतीया व रोहिणी नक्षत्र में आठ रेखा का बड़ा सावा माना गया है। पूरे मई माह के बाद जून और जुलाई माह में भी सावों की धूम रहेगी।
सावों की सीजन के चलते कपड़े, ज्वैलरी के साथ अन्य सजावटी सामान खरीदने के लिए बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। सोने-चांदी के प्रमुख व्यापारी रमेश सोनी ने बताया कि सावों के कारण दोनों कीमती वस्तुओं के भावों में तेजी से उछाल आ रहा है। अगर इसी तरह सोने-चांदी के भावों में तेजी जारी रही तो दीपावली तक सोना और चांदी के भाव और तेज हो जाएंगे। दूसरी तरफ टेंट, बैंड एवं हलवाइयों की भी एडवांस बुकिंग चल रही है। अच्छी ग्राहकी के पीछे व्यापारियों का मानना है कि पिछले वर्ष हुई अच्छी बारिश से खरीफ और रबी की अच्छी पैदावार होने से किसान को अच्छी आय हुई है।
आखातीज पर सर्वाधिक सावे : पंडित दिनेश दिनकर ने बताया कि 6 मई को अक्षय तृतीया पर सर्वाधिक विवाह होंगे। इस अवसर पर अधिक से अधिक विवाह के लिए कई समाजों में सामूहिक विवाह भी आयोजित करवाए जाते हैं। दिनकर ने बताया कि 29 और 30 अप्रैल को भी विवाह के श्रेष्ठ मुहूर्त हैं। पंडित महेंद्र रावल ने बताया कि 5 मई से शुरू होने वाले सावे आषाढ़ शुक्ला शुभ नवमी तक
जारी रहेंगे। इसके बाद 18 नवंबर से 4 दिसंबर तक और 15 जनवरी से 11 मार्च तक सावों की धूम रहेगी। उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया के दूसरे दिन 7 मई को विनायक चतुर्थी, 10 को गंगा सप्तमी, 12 को जानकी नवमी, 13 को मोहिनी एकादशी, 15 को प्रदोष, 17 को पूर्णिमा, 28 मई को अचला एकादशी, 4 जून को रंभा तीज, 10 को महेश नवमी और 11 जून को गंगा दशहरा रहेगा। इन विशेष तिथियों में पडऩे वाले विवाह के मुहूर्त अधिक शुभ और श्रेष्ठ होते हैं। पंडितों के अनुसार मई माह में कई विशेष सावे हैं। सावों का यह दौर 10 जुलाई तक चलेगा।
29 व 30 अप्रैल को है श्रेष्ठ मुहूर्त, दिसंबर माह तक 64 विवाह मुहूर्त
किस माह कितने मुहूर्त
> अप्रैल : 29 और 30
> मई : 1, 6, 11, 23,26 और 28
> जून : 1, 3, 7,18, 23, 25, 28 और 30
> जुलाई : 4 व 10
> नवंबर : 6, 8, 12, 14,18
और 29दिसंबर : 3, 5, 9 व 11