सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 20 Apr 2010, 13:23:03
बिलाड़ा कस्बे के विभिन्न अंचलों में राज्य मानवाधिकार आयोग के सेवानिवृत्ति अध्यक्ष व राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक आयोग के नवनिर्वाचित व मनोनीत चेयरमैन बनने के बाद पहली बार अपनी जन्म स्थली बिलाड़ा पहुंचे पुखराज सीरवी का ग्रामीणों ने जमकर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।
101 तोरण द्वार पर खड़े विभिन्न संगठनों के गणमान्य नागरिकों ने फूल मालाओं, साफा व गुलाल के लगाकर सीरवी का स्वागत किया। बिलाड़ा नगरपालिका के सैकड़ों लोगो ने सीरवी के स्वागत में तेज धूप का सेवन करते हुए जुलूस को कस्बे के मुख्य मार्गोँ होते हुए बिलाड़ा आई माता मंदिर प्रांगण में पहुंचाया। सीरवी ने आई मात के दर्शन कर सीरवी शिक्षा समिति द्वारा संचालित श्री आई जी विद्या मंदिर उगा माध्यमिक विद्यालय की ओर से आयोजित सम्मान समारोह व नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में भाग लिया। बैंड बाजों की धुनों व चंग की थाप के साथ नृत्य करते हुए युवाओं ने जन जन के हृदय सम्राट व मार्ग दर्शक सीरवी का स्वागत किया। सीरवी ने सम्मान समारोह में बताया कि युवा अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर अपने माता पिता का नाम रोशन करे व भारतीय संस्कृति व सभ्यता की रक्षा करते हुए नगर के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान कर समाज व राष्ट्र का नाम गौरवान्वित करें।
सीरवी ने बताया कि जो बेटे अपने माता पिता व परिवार के वृद्घ जनों का मान सम्मान करते हैं। उनके घर पर साक्षात ईश्वर का निवास होता है उनके यहां लक्ष्मी का वास होता है। उन्होंने बताया कि आज के युवाओं द्वारा पाश्चात्य संस्कृति की आड़ में अपने बुजुर्गों का अपमान करते हैं और संयुक्त परिवारों का खंडन होता जा रहा है जो भारतीय संस्कृति पर कुठारा घात है। उन्होंने बिलाड़ा के नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपनी संस्कृति व सभ्यता की रक्षा के अपने बागानों में अच्छे संस्कारों को भरे ताकि आज ये यूरोपीय संस्कृति का प्रचार प्रसार भारत जैसे सोने के देश में नहीं देखने को मिले।
इन संगठनों ने किया सम्मान
बिलाड़ा वृहत बहुधंधी सहकारी समिति, किसान दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति बिलाड़ा, राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक व अत्याचार विरोधी संगठन, बिलाड़ा नगरपालिका बोर्ड की अध्यक्ष व पार्षद गण, आलोक उगा मावि. श्री आई जी विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान, राहुल गांधी ब्रिगेड,शिव टेंट हाउस व बिलाड़ा टेंट एसोसिएशन, नवजीवन क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी, भाजपा बिलाड़ा नगर मंडल के विभिन्न पदाधिकारियों, भारत विकास परिषद शाखा बिलाड़ा।
इन वरिष्ठ नागरिकों ने किया अभिनंदन
प्रमुख समाज सेवी व युवा नेता कुलदीप जांगिड़, बिलाड़ा पुलिस थाना के डीवाईएसपी राजेश बेनीवाल, थाना अधिकारी भंवरलाल सीरवी, पूर्व विधायक कालूराम आर्य, सीरवी परगना समिति बिलाड़ा के अध्यक्ष धन्ना राम लालावत, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी दलपत सिंह हांबड़, पीसीसी सदस्य शंकरलाल चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष दुर्गा देवी सीरवी, बिलाड़ा कोऑपरेटिव के अध्यक्ष फुआ राम, राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक व अत्याचार विरोधी संगठन के संभाग अध्यक्ष मदनलाल शर्मा, भारत विकास परिषद बिलाड़ा के अध्यक्ष रूपसिंह सीरवी।
साभार - दैनिक भास्कर