सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 991 - 1005 of 2175   Total 145 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Jan 2012, 10:43:41
मैसूर । यहां में चल रहे श्री आईजी क्रिकेट कप 2012 का शानदार आगास हो रहा है । आज प्रातः 6.30 बजे से कर्नाटक के मैसूर, मंडिया, हासन, चामराजनगर व कोडगु जिले से कुल 16 टीमों का जे.के. ग्राउण्ड में आना प्रारंभ हो गया था । उद्धघाटन समारोह में बड़ी संख्या में सीरवी समाज के लोग उपस्थित हूए । आज पहला मैच एच. टीं. कोटे व के.जी. कोप्पल के बिच हुवा जिसमें के.जी कोप्पल की टीम विजय रहीं ।
प्रेषक - बाबुलाल मुलेवा ( 09448307259 )..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Jan 2012, 10:02:33
जैतारण । जैतारण के राजकीय सीनियर विद्यालय में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी अमरा राम चौधरी ने कहा कि विद्यालयों में बालकों का सर्वांगीण विकास कर समाज में छिपी प्रतिभाओं को आगे लाना होगा। नारायणसिंह चौधरी ने कहा कि शिक्षक समाज को नई दिशा प्रदान कर समय- समय पर सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक बदलाव लाकर शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार लाते हुए बालकों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाते हैं।
इस मौके पर सेवानिवृत व्याख्याता एवं एडवोकेट मोहनलाल कुमावत, गुलाब खां, सुरेशकुमार शर्मा, प्रधानाचार्य बालूराम भाटी, बाबूलाल वैष्णव, जवरीलाल सेन, गोपालसिंह चा..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Jan 2012, 10:02:09
राणावास । भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुनाराम चौधरी बुधवार को सिरियारी, सिंचाणा, ठाकुरवास आदि गांवों का दौरा कर कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। सिरियारी व सिंचाणा में चौधरी का साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मांगीलाल परिहार, लुंबाराम, भंवरलाल, नगा महाराज, नारायणलाल, चुन्नीलाल सिरवी, भूंडाराम, मांगीलाल, ढगला राम सहित कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 Jan 2012, 08:49:59
पाली,शहर में सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को रात और दिन के पारे में बढ़ोतरी हुई, लेकिन सर्द हवा के कारण शीतलहर का असर लगातार जारी है। सर्दी के कहर के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है, जिसके चलते स्कूलों के समय में बदलाव से विद्यार्थियों को थोड़ी राहत मिली है। मंगलवार को सुबह सूर्योदय के बाद से दिनभर धूप खिली रही, लेकिन सर्द हवा का दौर जारी रहने से ठिठुरन से छुटकारा नहीं मिल पाया। शाम को हवा का असर कुछ कम हुआ, लेकिन ठिठुरन बरकरार रही। मंगलवार को न्यूनतम तापमान में दो डिग्री से भी ज्यादा वृद्धि हुई, जिसके चलते तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि सोमवार को न्यूनतम तापमान 3.1 ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 Jan 2012, 08:48:37
सोजत रोड,पूर्व सांसद पुष्प जैन ने कहा है कि केन्द्र व राज्य की कांग्रेस सरकार हर क्षेत्र में पूर्णतया विफल रही है। ऐसे में कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है की वे सरकार की विफलताओं को आमजन के बीच ले जाकर भाजपा के पक्ष को मजबूत करें।
पूर्व सांसद जैन मंगलवार को मुसालिया बालाजी मंदिर में मारवाड़ जंक्शन ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में महंगाई, भ्रष्टाचार बढ़ा है, जिससे आमजनता परेशान है। ऐसे में भाजपा की आमजन के प्रति जिम्मेदारी बढ़ जाती है। मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम सीरवी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पार्टी ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Jan 2012, 10:03:19
पाली में टूटा सर्दी का रिकार्ड
पाली,उतरी इलाके में हो रही बर्फबारी के कारण सर्द हवाओं से जिले में शीतलहर का असर लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा लुढ़क कर 3.1 तक पहुंच गया। इस साल में सोमवार को रिकार्ड सर्दी थी। इस साल गत 12 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 3.2 रिकार्ड किया गया था।
सर्दी के तेवर तीखे, दिनचर्या प्रभावित : सोजत रोड . कस्बे सहित क्षेत्रभर में सर्दी के तीखे तेवर से आमजन की दिनचर्या प्रभावित होने लगी है। आमजन जहां सुबह देरी से बाहर निकल रहे हैं। वहीं सांझ ढलते ही घरों को लौट जाते हैं। जिसके चलते बाजारों में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Jan 2012, 10:02:55
सोजत,भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री एवं किसान नेता रामपाल जाट ने कहा है कि क्षेत्र में इन दिनों बम्पर हुई मेहंदी की फसल का राज्य सरकार समर्थन मूल्य जारी करे। सोजत क्षेत्र में मेहंदी कटाई की प्रतिदिन मजदूरी 2 हजार रुपए प्रति व्यक्ति दी जाती है। फसल के भाव नहीं होने के कारण किसान दिनों दिन पिसता जा रहा है। वर्तमान समय में जो मेहंदी पत्ते का भाव है, वह तो उसकी मजदूरी चुकाने में ही चला जाता है। इसलिए सरकार को चाहिए कि मेहंदी का समर्थन मूल्य जारी किया जाए। यह क्षेत्र की आर्थिक जीवन रेखा का मुख्य आधार है। जाट सोमवार को मोड भट्टा स्थित एक प्रतिष्ठान में किसानों को संबोधित कर रह..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Jan 2012, 10:02:30
सोजत,नगर की प्रमुख स्वयंसेवी संस्था सोजत सेवा मंडल के 29 वें स्थापना दिवस पर मंडल के प्रणेता ध्यानानंद महाराज की पावन स्मृति में प्रवासी भामाशाह वोरा राम, राजू राम, शिवलाल सीरवी निवासी बिलावास की ओर से उम्मेद गौशाला में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। इसके साथ ही समीपवर्ती सियाट, सवराड़, माण्डा, वोपारी, बोरीमादा, राडझालरा, केरिदों की नाल, झंबुडा, सारण, तेलपुरा, निचली निंबड़ी, थल, मुडिया, कंटालिया, धारेश्वर आदि पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को भी कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर सेवा मंडल के विजयसिंह चौहान, बहादुरसिंह खींची, हरिनारायण पाराशर, पुष्पतराज मुणोत, माणक चौहान, कन्ह..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Jan 2012, 10:02:03
बिलाड़ा,कस्बे के समीपवर्ती गांव जेलवा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में सोमवार को स्कूल के 83 बालक बालिकाओं को स्वेटर वितरित किए गए। प्रधानाध्यापक कानाराम सीरवी ने बताया कि भामाशाह मोहनलाल व केशाराम बर्फा ने स्कूल के विद्यार्थियों को स्वेटर प्रदान किए। इस अवसर पर महेंद्र सिंह चारण, तारा राम, सरोज प्रजापत, प्रहलाद राम सहित एसएमसी के सदस्य मौजूद थे।
साभार - दैनिक भास्कर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Jan 2012, 10:01:38
जोधपुर। सूर्य धनु राशि से मकर राशि में 14-15 जनवरी की मध्य रात्रि करीब एक बजे प्रवेश करेगा। इसके साथ ही सूर्य की उत्तरायण गति आरंभ हो जाएगी लेकिन मकर संक्रांति का पुण्यकाल 15 जनवरी को सुबह से दोपहर तक हो सकेगा। मकर संक्रांति की तैयारियों को लेकर बाजारों में तिल से बने व्यंजनों की अस्थाई स्टालें सज चुकी है। सूर्यनगरी के प्रमुख ज्योतिçष्ायों के अनुसार सूर्य जब शनि की राशि में प्रवेश करता है तो तेल और तिल से बने व्यंजनों के दान का महत्व बताया गया है।
इसी दिन से दिन की अवधि की बढ़नी आरंभ हो जाएगी। पं. जगदीश दवे ने बताया कि सूर्य के उत्तरायण के साथ ही मलमास की समाप्ति होकर शुभ कार..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Jan 2012, 10:00:59
जोधपुर। घर का चूल्हा संभाल परिवार के खानपान का ख्याल रखने वाली बींदणियां जल्द ही दूसरों के घरों में भोजन का प्रबन्ध करती दिखाई देंगी। राज्य सरकार अब राशन की दुकानों का संचालन महिला स्वयं सहायता समूह एवं सहकारी समितियों के माध्यम से करवाएगी।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्य सामग्री वितरण में महिलाओं की भागीदारी तय करने के लिहाज से ऎसा किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग में पंजीकृत महिला स्वयं सहायता समूह के अलावा सहकारी अधिनियम के तहत पंजीकृत सहकारी समितियों को भी राशन दुकानों का आवंटन होगा।
अभी ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सहकारी समितियां तथा शहरी क..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Jan 2012, 10:00:24
जोधपुर। मारवाड़ में सूर्य की रोशनी अब ऊर्जा का भी खजाना खोलने वाली है। जल्द ही पश्चिम राजस्थान के जोधपुर समेत चार मुख्य शहरों में करीब एक हजार मेगावाट क्षमता वाले सोलर पार्क विकसित किए जाएंगे। नोडल एजेंसी के रूप में राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम (आरआरईसी) प्रदेश में सोलर पार्क विकसित करेगी। सौर ऊर्जा के भण्डार के रूप में सोलर पार्क जोधपुर के अलावा जैसलमेर, बाड़मेर व बीकानेर में भी विकसित किए जाएंगे।
आरआरईसी की एक सहायक कम्पनी सोलर पार्क के बुनियादी ढांचे का विकास व प्रबंधन का काम देखेगी। यह कम्पनी सोलर पार्क के लिए भूमि आवंटन, विकास की लागत और नियम आदि तैयार करेगी। जोधप..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 02 Jan 2012, 21:33:30
देवासी समाज की महिलाएं आती है दूर-दूर से
बिलाड़ा,वर्ष में चार बड़ी बीज पर आईमाता के भरने वाले मेले की ही तरह अब महिने में चारों रविवार को माताजी का मेला भरने लगा है तथा इस मेले में सर्वाधिक देवासी समाज की महिलाएं आ रही है, जो यहां आईमाता के निज मंदिर में चूरमा का भोग लगा परिक्रमा कर दीपक जलाती है तथा फिर अपनी पांच फेरी का उद्यापन यहीं मंदिर प्रांगण में उपवास खोलती है।
यह मेला पिछले छ: माह से भरने लगा है लेकिन इन दिनों मेले में एकाएक श्रद्धालु महिलाओं की भीड उमड़ने लगी है तथा देवासी समाज के अलावा सम्पूर्ण मारवाड़ की अन्य जातियों की महिलाए भी अब पानी से भरे कलश लेकर गीत गात..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 02 Jan 2012, 12:40:13
‘सेवा से बढ़कर कोई पुण्य कार्य नहीं’ जरूरतमंदों को दी राहत सामग्री
बूसी,कस्बे के जलदाय विभाग परिसर में श्री आईजी सेवा संस्था के तत्वावधान में द्वितीय असहाय सेवार्थ सामग्री वितरण समारोह रविवार को संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आईएएस जितेंद्र सोनी ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा से बढ़कर कोई परमार्थ कार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि माता-पिता, परिवार व समाज अपने दायित्व के प्रति सजग हो तो समाज में किसी प्रकार की विसंगतियां उत्पन्न नहीं हो सकती है। इस दौरान सोनी ने असहाय व जरूरतमंदों के लिए चल रही समस्त सरकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं विभागीय अधिकारियों से ..