सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 991 - 1005 of 2179 Total 146 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Jan 2012, 10:15:09
पाली,उत्तरी इलाके में हो रही बर्फबारी के कारण पाली जिले को शीतलहर ने झकड़ रखा है। लगातार बढ़ रही ठंड ने जनमानस को झकझोर कर रख दिया है। पिछले 55 साल में दूसरी बार रात को तापमान 0 डिग्री के करीब पहुंचा है। इस वर्ष रविवार की रात सबसे ठंडी रात रही और न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि सर्दी का असर अभी कुछ और दिन बरकरार रहेगा तथा तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी की संभावना कम ही है। पाली जिले में 1957 में जनवरी की 13 तारीख को पाली जिले का तापमान 0 डिग्री तक पहुंचा था। उसके बाद 2008 में 20 जनवरी को रात को पारा 0.7 डिग्री पर था। इसके ठीक पांच साल बाद सोमवार को पा..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Jan 2011, 20:14:46
सफलता की पहली सीढ़ी है असफलता
कभी एक जगह शांति से बैठकर विचार करें- क्या इस दुनिया में कोई ऐसा इंसान है, जिसने कभी हार का सामना न किया हो, जिसने कभी दु:ख न देखा हो, जिसकी राहों में कभी कांटे न आए हों। विचार करने पर आप पाएंगे कि ऐसा एक भी इंसान नहीं है।
साथ ही एक और चीज भी पाएंगे कि कुछ लोग तकलीफों में बिल्कुल हार जाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो बार-बार असफल होने पर भी हिम्मत नहीं हारते और एक दिन अपनी मंजिल पा ही लेते हैं।
छोटे बच्चों को गेंद खेलते देखा है कभी। गेंद को जब वह जोर से जमीन पर मारते हैं, वह फिर ऊपर उछल जाती है। जितना जोर से उसे जमीन पर मारते हैं, वह उतने ही जोर से औ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Jan 2012, 10:45:02
बिलाड़ा, नगर पालिका बिलाड़ा की ओर से शुक्रवार को समीपवर्ती उचियारड़ा गांव में मेडिकल शिविर लगाया गया। कार्यवाहक ईओ पुरखाराम ने बताया कि स्वर्ण जयंती शहरी विकास योजना के तहत लगाए गए। शिविर में शुक्रवार को 30 बीपीएल मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवाइयां दी गई। शिविर में डॉ. धर्मेंद्र सीरवी, नेमीचंद चौहान, पवन पटेल ने सेवाएं दी।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Jan 2012, 10:44:02
बिलाड़ा, कस्बे की राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल रोहितदास नगरी में शुक्रवार को 53 बालक बालिकाओं को भामाशाह के सहयोग से स्वेटर, जूते व मोजे वितरित किए गए। इस अवसर पर ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अधिकारी सोहन राम विश्नोई ने कहा कि भामाशाहों का सहयोग सराहनीय है। उनके सहयोग से आज इस स्कूल के बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर मिल सके हैं। इस अवसर पर भामाशाह अशोक कुमार बागरेचा, हीरा राम सीरवी ने स्कूल के 53 बालक बालिकाओं को स्वेटर, बूट व मोजे दिए। इस अवसर पर एबीईईओ ओमप्रकाश चौहान, जयनारायण चौहान, प्रधानाध्यापक हीरा राम पंवार, ओमकुमारी टाक सहित कई लोग मौजूद थे।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Jan 2012, 10:43:41
मैसूर । यहां में चल रहे श्री आईजी क्रिकेट कप 2012 का शानदार आगास हो रहा है । आज प्रातः 6.30 बजे से कर्नाटक के मैसूर, मंडिया, हासन, चामराजनगर व कोडगु जिले से कुल 16 टीमों का जे.के. ग्राउण्ड में आना प्रारंभ हो गया था । उद्धघाटन समारोह में बड़ी संख्या में सीरवी समाज के लोग उपस्थित हूए । आज पहला मैच एच. टीं. कोटे व के.जी. कोप्पल के बिच हुवा जिसमें के.जी कोप्पल की टीम विजय रहीं ।
प्रेषक - बाबुलाल मुलेवा ( 09448307259 )..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Jan 2012, 10:02:33
जैतारण । जैतारण के राजकीय सीनियर विद्यालय में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी अमरा राम चौधरी ने कहा कि विद्यालयों में बालकों का सर्वांगीण विकास कर समाज में छिपी प्रतिभाओं को आगे लाना होगा। नारायणसिंह चौधरी ने कहा कि शिक्षक समाज को नई दिशा प्रदान कर समय- समय पर सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक बदलाव लाकर शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार लाते हुए बालकों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाते हैं।
इस मौके पर सेवानिवृत व्याख्याता एवं एडवोकेट मोहनलाल कुमावत, गुलाब खां, सुरेशकुमार शर्मा, प्रधानाचार्य बालूराम भाटी, बाबूलाल वैष्णव, जवरीलाल सेन, गोपालसिंह चा..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Jan 2012, 10:02:09
राणावास । भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुनाराम चौधरी बुधवार को सिरियारी, सिंचाणा, ठाकुरवास आदि गांवों का दौरा कर कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। सिरियारी व सिंचाणा में चौधरी का साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मांगीलाल परिहार, लुंबाराम, भंवरलाल, नगा महाराज, नारायणलाल, चुन्नीलाल सिरवी, भूंडाराम, मांगीलाल, ढगला राम सहित कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 Jan 2012, 09:40:08
..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 Jan 2012, 08:49:59
पाली,शहर में सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को रात और दिन के पारे में बढ़ोतरी हुई, लेकिन सर्द हवा के कारण शीतलहर का असर लगातार जारी है। सर्दी के कहर के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है, जिसके चलते स्कूलों के समय में बदलाव से विद्यार्थियों को थोड़ी राहत मिली है। मंगलवार को सुबह सूर्योदय के बाद से दिनभर धूप खिली रही, लेकिन सर्द हवा का दौर जारी रहने से ठिठुरन से छुटकारा नहीं मिल पाया। शाम को हवा का असर कुछ कम हुआ, लेकिन ठिठुरन बरकरार रही। मंगलवार को न्यूनतम तापमान में दो डिग्री से भी ज्यादा वृद्धि हुई, जिसके चलते तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि सोमवार को न्यूनतम तापमान 3.1 ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 Jan 2012, 08:48:37
सोजत रोड,पूर्व सांसद पुष्प जैन ने कहा है कि केन्द्र व राज्य की कांग्रेस सरकार हर क्षेत्र में पूर्णतया विफल रही है। ऐसे में कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है की वे सरकार की विफलताओं को आमजन के बीच ले जाकर भाजपा के पक्ष को मजबूत करें।
पूर्व सांसद जैन मंगलवार को मुसालिया बालाजी मंदिर में मारवाड़ जंक्शन ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में महंगाई, भ्रष्टाचार बढ़ा है, जिससे आमजनता परेशान है। ऐसे में भाजपा की आमजन के प्रति जिम्मेदारी बढ़ जाती है। मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम सीरवी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पार्टी ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Jan 2012, 10:03:19
पाली में टूटा सर्दी का रिकार्ड
पाली,उतरी इलाके में हो रही बर्फबारी के कारण सर्द हवाओं से जिले में शीतलहर का असर लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा लुढ़क कर 3.1 तक पहुंच गया। इस साल में सोमवार को रिकार्ड सर्दी थी। इस साल गत 12 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 3.2 रिकार्ड किया गया था।
सर्दी के तेवर तीखे, दिनचर्या प्रभावित : सोजत रोड . कस्बे सहित क्षेत्रभर में सर्दी के तीखे तेवर से आमजन की दिनचर्या प्रभावित होने लगी है। आमजन जहां सुबह देरी से बाहर निकल रहे हैं। वहीं सांझ ढलते ही घरों को लौट जाते हैं। जिसके चलते बाजारों में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Jan 2012, 10:02:55
सोजत,भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री एवं किसान नेता रामपाल जाट ने कहा है कि क्षेत्र में इन दिनों बम्पर हुई मेहंदी की फसल का राज्य सरकार समर्थन मूल्य जारी करे। सोजत क्षेत्र में मेहंदी कटाई की प्रतिदिन मजदूरी 2 हजार रुपए प्रति व्यक्ति दी जाती है। फसल के भाव नहीं होने के कारण किसान दिनों दिन पिसता जा रहा है। वर्तमान समय में जो मेहंदी पत्ते का भाव है, वह तो उसकी मजदूरी चुकाने में ही चला जाता है। इसलिए सरकार को चाहिए कि मेहंदी का समर्थन मूल्य जारी किया जाए। यह क्षेत्र की आर्थिक जीवन रेखा का मुख्य आधार है। जाट सोमवार को मोड भट्टा स्थित एक प्रतिष्ठान में किसानों को संबोधित कर रह..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Jan 2012, 10:02:30
सोजत,नगर की प्रमुख स्वयंसेवी संस्था सोजत सेवा मंडल के 29 वें स्थापना दिवस पर मंडल के प्रणेता ध्यानानंद महाराज की पावन स्मृति में प्रवासी भामाशाह वोरा राम, राजू राम, शिवलाल सीरवी निवासी बिलावास की ओर से उम्मेद गौशाला में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। इसके साथ ही समीपवर्ती सियाट, सवराड़, माण्डा, वोपारी, बोरीमादा, राडझालरा, केरिदों की नाल, झंबुडा, सारण, तेलपुरा, निचली निंबड़ी, थल, मुडिया, कंटालिया, धारेश्वर आदि पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को भी कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर सेवा मंडल के विजयसिंह चौहान, बहादुरसिंह खींची, हरिनारायण पाराशर, पुष्पतराज मुणोत, माणक चौहान, कन्ह..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Jan 2012, 10:02:03
बिलाड़ा,कस्बे के समीपवर्ती गांव जेलवा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में सोमवार को स्कूल के 83 बालक बालिकाओं को स्वेटर वितरित किए गए। प्रधानाध्यापक कानाराम सीरवी ने बताया कि भामाशाह मोहनलाल व केशाराम बर्फा ने स्कूल के विद्यार्थियों को स्वेटर प्रदान किए। इस अवसर पर महेंद्र सिंह चारण, तारा राम, सरोज प्रजापत, प्रहलाद राम सहित एसएमसी के सदस्य मौजूद थे।
साभार - दैनिक भास्कर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Jan 2012, 10:01:38
जोधपुर। सूर्य धनु राशि से मकर राशि में 14-15 जनवरी की मध्य रात्रि करीब एक बजे प्रवेश करेगा। इसके साथ ही सूर्य की उत्तरायण गति आरंभ हो जाएगी लेकिन मकर संक्रांति का पुण्यकाल 15 जनवरी को सुबह से दोपहर तक हो सकेगा। मकर संक्रांति की तैयारियों को लेकर बाजारों में तिल से बने व्यंजनों की अस्थाई स्टालें सज चुकी है। सूर्यनगरी के प्रमुख ज्योतिçष्ायों के अनुसार सूर्य जब शनि की राशि में प्रवेश करता है तो तेल और तिल से बने व्यंजनों के दान का महत्व बताया गया है।
इसी दिन से दिन की अवधि की बढ़नी आरंभ हो जाएगी। पं. जगदीश दवे ने बताया कि सूर्य के उत्तरायण के साथ ही मलमास की समाप्ति होकर शुभ कार..