सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Jan 2012, 10:15:09

पाली,उत्तरी इलाके में हो रही बर्फबारी के कारण पाली जिले को शीतलहर ने झकड़ रखा है। लगातार बढ़ रही ठंड ने जनमानस को झकझोर कर रख दिया है। पिछले 55 साल में दूसरी बार रात को तापमान 0 डिग्री के करीब पहुंचा है। इस वर्ष रविवार की रात सबसे ठंडी रात रही और न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि सर्दी का असर अभी कुछ और दिन बरकरार रहेगा तथा तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी की संभावना कम ही है। पाली जिले में 1957 में जनवरी की 13 तारीख को पाली जिले का तापमान 0 डिग्री तक पहुंचा था। उसके बाद 2008 में 20 जनवरी को रात को पारा 0.7 डिग्री पर था। इसके ठीक पांच साल बाद सोमवार को पारा शून्य दशमलव 8 यानि 0.8 डिग्री तक लुढ़का है। रात के तापमान में गिरावट का असर सोमवार सुबह भी देखने को मिला। रातभर सर्द हवा के कारण सोमवार सुबह सर्दी का असर का असर बढ़ गया। हवा की गति कम होने के बावजूद ठंड से कंपकंपी का आलम रहा। सुबह धूप निकलने से सर्दी से कुछ राहत मिली,लेकिन दोपहर बाद सुबह जैसा सर्द आलम हो गया। इससे दिन में भी सर्दी का अहसास रहा। शाम को चली ठंडी हवाओं से सर्दी में और इजाफा हुआ। शेष त्न पेज १२
सुमेरपुर, पिछले दो दिनों से चल रही शीतलहर से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। आम नागरिक की दिनचर्या सुबह देरी से शुरू होने लगी। अनेक जगहों पर दिन में भी अलाव लगाकर नागरिक राहत पा रहे हैं।
जैतारण,सोमवार को दिनभर शीतलहर चलने से ग्रामीण घरों में ही दुबके रहे और अलाव जलाकर व धूप में बैठकर सर्दी से बचने का उपाय करते रहे। वहीं, कलेक्टर की विद्यालयों में बच्चों का अवकाश रहने की घोषणा से दिनभर असमंजस की स्थिति बनी रही। छात्र स्कूल पहुंचे, लेकिन अवकाश के कारण विद्यालयों के ताले नहीं खुले।
जोजावर,कस्बे व आसपास के क्षेत्र में सोमवार को सर्दी ने आमजन को झकझोर दिया। साथ ही लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव आ गया और दिनभर सर्दी से बचाव के जतन करते रहे।
रास,गांव में सोमवार को सुबह घना कोहरा छाया रहने व ठंडी हवा चलने से ग्रामीणों व वाहन चालकों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कोहरे की वजह से सुबह 11 बजे तक बाजार नहीं खुला। दोपहर में कोहरा छंटने के बाद सूर्य के दर्शन हुए।
कीरवा,गांव में दिन-ब-दिन बढ़ रही ठिठुरन ने लोगों की दिनचर्या बदल दी है। शाम को सूर्यास्त के साथ घरों में जाना व सवेरे दे तक घर में ही रहना लोगों की दिनचर्या में शुमार हो गया है। सोमवार को क्षेत्र में शीतलहर जारी रही।
फालना,शीतलहर के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आस पास के इलाकों में प्रात: काल कोहरा छाया रहा। वहीं लोग दिनभर गरम कपड़ों में नजर आए। दिनभर धूप खिलने के बाद भी सर्दी का जोर बना हुआ है। वहीं जम्मूतवी अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार को प्रात: 9 बजे के स्थान पर 5 घंटे 30 मिनट देरी से दोपहर 2:30 बजे फालना पहुंची । जिससे नागरिकों को परेशानी उठानी पड़ी।
तेरह साल में 3 बार पारा 1 डिग्री तक
15 जनवरी, 2000 1 डिसे.
24जनवरी, 2001 2.9 डिसे.
28जनवरी, 2002 1 डिसे.
5 जनवरी, 2003 5.5 डिसे.
5 जनवरी,2004 4.1 डिसे.
23 जनवरी 2005 3.5 डिसे.
9 जनवरी, 2006 3.5 डिसे.
22 जनवरी 2007 3.3 डिसे.
20 जनवरी 2008 0.7 डिसे.
7 जनवरी, 2009 2.9 डिसे.
10 जनवरी, 2010 3.5 डिसे.
10 जनवरी, 2011 1 डिसे.
9 जनवरी 2012 0.8 डिसे.
( न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस में)
साभार - दैनिक भास्कर