सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Jan 2012, 10:02:30
सोजत,नगर की प्रमुख स्वयंसेवी संस्था सोजत सेवा मंडल के 29 वें स्थापना दिवस पर मंडल के प्रणेता ध्यानानंद महाराज की पावन स्मृति में प्रवासी भामाशाह वोरा राम, राजू राम, शिवलाल सीरवी निवासी बिलावास की ओर से उम्मेद गौशाला में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। इसके साथ ही समीपवर्ती सियाट, सवराड़, माण्डा, वोपारी, बोरीमादा, राडझालरा, केरिदों की नाल, झंबुडा, सारण, तेलपुरा, निचली निंबड़ी, थल, मुडिया, कंटालिया, धारेश्वर आदि पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को भी कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर सेवा मंडल के विजयसिंह चौहान, बहादुरसिंह खींची, हरिनारायण पाराशर, पुष्पतराज मुणोत, माणक चौहान, कन्हैयालाल शर्मा, जगदीश गहलोत आदि उपस्थित थे
साभार - दैनिक भास्कर