सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Jan 2012, 10:43:41
मैसूर । यहां में चल रहे श्री आईजी क्रिकेट कप 2012 का शानदार आगास हो रहा है । आज प्रातः 6.30 बजे से कर्नाटक के मैसूर, मंडिया, हासन, चामराजनगर व कोडगु जिले से कुल 16 टीमों का जे.के. ग्राउण्ड में आना प्रारंभ हो गया था । उद्धघाटन समारोह में बड़ी संख्या में सीरवी समाज के लोग उपस्थित हूए । आज पहला मैच एच. टीं. कोटे व के.जी. कोप्पल के बिच हुवा जिसमें के.जी कोप्पल की टीम विजय रहीं ।
प्रेषक - बाबुलाल मुलेवा ( 09448307259 )