सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Jan 2012, 10:02:33

जैतारण । जैतारण के राजकीय सीनियर विद्यालय में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी अमरा राम चौधरी ने कहा कि विद्यालयों में बालकों का सर्वांगीण विकास कर समाज में छिपी प्रतिभाओं को आगे लाना होगा। नारायणसिंह चौधरी ने कहा कि शिक्षक समाज को नई दिशा प्रदान कर समय- समय पर सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक बदलाव लाकर शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार लाते हुए बालकों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाते हैं।
इस मौके पर सेवानिवृत व्याख्याता एवं एडवोकेट मोहनलाल कुमावत, गुलाब खां, सुरेशकुमार शर्मा, प्रधानाचार्य बालूराम भाटी, बाबूलाल वैष्णव, जवरीलाल सेन, गोपालसिंह चारण, भाना राम पंवार, गोपालसिंह राजपुरोहित, बंशीलाल तंवर, वेदप्रकाश शर्मा, किशोर सिंह राजपुरोहित, जुगराज जोशी, समाजसेवी रामकिशोर मूंदड़ा, सुरेशचंद्र ओझा, देवीसिंह राजपुरोहित, मल्लाराम सीरवी आदि मौजूद थे।