सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Jan 2012, 10:02:09

राणावास । भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुनाराम चौधरी बुधवार को सिरियारी, सिंचाणा, ठाकुरवास आदि गांवों का दौरा कर कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। सिरियारी व सिंचाणा में चौधरी का साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मांगीलाल परिहार, लुंबाराम, भंवरलाल, नगा महाराज, नारायणलाल, चुन्नीलाल सिरवी, भूंडाराम, मांगीलाल, ढगला राम सहित कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।