सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Jan 2012, 10:44:02
बिलाड़ा, कस्बे की राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल रोहितदास नगरी में शुक्रवार को 53 बालक बालिकाओं को भामाशाह के सहयोग से स्वेटर, जूते व मोजे वितरित किए गए। इस अवसर पर ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अधिकारी सोहन राम विश्नोई ने कहा कि भामाशाहों का सहयोग सराहनीय है। उनके सहयोग से आज इस स्कूल के बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर मिल सके हैं। इस अवसर पर भामाशाह अशोक कुमार बागरेचा, हीरा राम सीरवी ने स्कूल के 53 बालक बालिकाओं को स्वेटर, बूट व मोजे दिए। इस अवसर पर एबीईईओ ओमप्रकाश चौहान, जयनारायण चौहान, प्रधानाध्यापक हीरा राम पंवार, ओमकुमारी टाक सहित कई लोग मौजूद थे।