सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 Jan 2012, 08:49:59

पाली,शहर में सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को रात और दिन के पारे में बढ़ोतरी हुई, लेकिन सर्द हवा के कारण शीतलहर का असर लगातार जारी है। सर्दी के कहर के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है, जिसके चलते स्कूलों के समय में बदलाव से विद्यार्थियों को थोड़ी राहत मिली है। मंगलवार को सुबह सूर्योदय के बाद से दिनभर धूप खिली रही, लेकिन सर्द हवा का दौर जारी रहने से ठिठुरन से छुटकारा नहीं मिल पाया। शाम को हवा का असर कुछ कम हुआ, लेकिन ठिठुरन बरकरार रही। मंगलवार को न्यूनतम तापमान में दो डिग्री से भी ज्यादा वृद्धि हुई, जिसके चलते तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि सोमवार को न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस था। शेष त्न पेज १३
दिन के अधिकतम तापमान में भी दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने के बावजूद उत्तर की ओर से हो रही बर्फबारी के कारण जिले में शीतलहर का असर बना हुआ है। तेज हवा के कारण मंगलवार को भी दांत किटकिटाने वाली सर्दी का असर रहा। दिन चढऩे के बाद सूरज की किरणों से धूप खिली रही, लेकिन दिन में भी सर्दी का असर कम नहीं हुआ। शाम को एक बार फिर ठिठुरन बढ़ी जिससे जनजीवन प्रभावित रहा।
साभार - दैनिक भास्कर