सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Jan 2012, 10:03:19
पाली में टूटा सर्दी का रिकार्ड
पाली,उतरी इलाके में हो रही बर्फबारी के कारण सर्द हवाओं से जिले में शीतलहर का असर लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा लुढ़क कर 3.1 तक पहुंच गया। इस साल में सोमवार को रिकार्ड सर्दी थी। इस साल गत 12 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 3.2 रिकार्ड किया गया था।
सर्दी के तेवर तीखे, दिनचर्या प्रभावित : सोजत रोड . कस्बे सहित क्षेत्रभर में सर्दी के तीखे तेवर से आमजन की दिनचर्या प्रभावित होने लगी है। आमजन जहां सुबह देरी से बाहर निकल रहे हैं। वहीं सांझ ढलते ही घरों को लौट जाते हैं। जिसके चलते बाजारों में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर भी सर्दी का असर साफ झलक रहा हैं। आमजन दिनभर गरम लिबास पहन रहे हैं। सर्दी का अवकाश समाप्त होने के बाद सोमवार से पुन: विद्यालयों में चहल कदमी शुरू हो गई। सर्दी के मिजाज के चलते विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या कुछ कम रही। वहीं जो बच्चें स्कूल आए वो मफलर, इनर व स्वेटर पहन कर पहुंचे।
साभार - दैनिक भास्कर