सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 916 - 930 of 2175 Total 145 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Jan 2012, 18:12:21
20-20 हजार के जमानती मुचलकों पर हुई रिहाई
बिलाड़ा। तिहरे हत्याकांड पश्चात यहां कस्बे में व्याप्त हुए तनाव तथा बस स्टेण्ड पर जाम लगाने का प्रयास कर रहे लोगों के ओर पुलिस के बीच हुए लाठी-भाटा जंग पश्चात पुलिस ने जिन 41 लोगों को गिरफ्तार किया था उनकी जिला सत्र न्यायालय से जमानत आवेदन स्वीकारोक्ति पश्चात स्थानीय शिविल न्यायाधीश संदीप शर्मा ने प्रत्येक आरोपी से 20-20 हजार रूपये के जमानती मुचलके लेकर उन्हे जेल से जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए है।
शुक्रवार प्रात: से ही यहां के न्यायालय के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई तथा जोधपुर जेल में बंद लोगों को रिहा कराने के लिए बार एशोस..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Jan 2012, 18:12:07
बिलाड़ा। तिहरे हत्याकांड के तीनों आरोपियों को रिमांड अवधि समाप्त होने पर पुलिस अधिकारियों ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यहां शिविल न्यायालय में प्रस्तुत किया तथा पुलिस ने रिमांड अवधि बढ़ाने का आग्रह किया लेकिन पुलिस द्वारा उचित कारण नहीं बताए जाने पर न्यायाधीश संदीप शर्मा ने तीनों आरोपियों को 10 फरवरी तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए।
ज्ञात रहे 14-15 जनवरी की मध्यरात्रि इन्ही आरोपियों ने ब्यावर से चुराई गई लाल रंग की मोटर साईकिल से नया बेरे पहुंचे तथा वहां मंगलाराम के कुंए पर उसके माता-पिता एवं तेरह वर्षीय एक मासूम बालिका की हत्या कर सोने-चांदी के आभूषण एव ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Jan 2012, 14:55:26
बिलाड़ा, तिहारे हत्याकांड के बाद जन आक्रोष व आंदोलन में पुलिसियां कार्यावायी में पकड़े गये 41 लोगों की 25 जनवरी को जिला सत्र न्यायालय ने जमानत दे दी थी। कल गणतंत्र दिवस का अवकाश होने के कारण उन्हे रिहा नहीं किया गया मगर आज बिलाड़ा कोर्ट में कागजी कार्यावाही पुरी होने के बाद न्यायालय के कर्मचारी के साथ श्री बाबुलालजी राठोड़, श्री दुर्गारामजी,श्री कैलाशदान जी, श्री शैतानसिंह जी, श्री चंन्द्रसिह जी, तेजारामजी काग वकिल छोटुराम जी सीरवी आदि गाडियां लेकर जोधपुर रवाना हो गये है। संभवत: आज शाम तक सभी 41 लोगों को बिलाड़ा लाया जायेगा जहां 36 कौम की तरफ से उनका भव्य स्वागत किया जायेंग..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Jan 2012, 10:23:47
बिलाड़ा, मारवाड़ जक्शन के विधायक केसारामजी सीरवी का बिलाड़ा में भव्य स्वागत किया गया । बिलाड़ा तिहारे हत्यातांड़ के बाद केसारमाजी पहली बार बिलाड़ा गये थे । आप समीप के जेतीवास ग्राम में श्री आईमाता मंदिर की प्राण विशेष अतिथि के रुप में गये थे । आप ने अपने समाज को एकजुटता व जागरुक रहने की हिदायत दी । ज्ञात रहे कि बिलाड़ा तिहारे हत्याकांड के बाद समाज को एकजुट करने व पुलिस पर दबाव डालने में विधायक केसारामजी सीरवी की अहन भूमिका रही थी । पुलिस ने अपने आंकावों को खुश करने के लिए केसारामजी पर भी मुकदमा लगा दिया था ।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Jan 2012, 10:22:30
इनकम टैक्स बचाने की प्लानिंग अगर आपने अभी तक नहीं की है तो अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। अब टैक्स प्लानिंग कर ही लें। इसके लिए कुछ निवेश करना होगा और अगर आप चाहें तो दान भी कर सकते हैं।
इनकम टैक्स कानून के मुताबकि टैक्स बचाने के लिए कुल निवेश एक लाख रुपए तक ही हो सकता है। यानी आप कितनी भी रकम कहीं भी लगाएं, टैक्स में छूट एक लाख रुपए तक के निवेश पर ही मिलेगी। याद रखिए भारत में हर इनकम के लिए टैक्स के स्लैब हैं और इनके अनुसार ही टैक्स लगता है लेकिन टैक्स में विभिन्न निवेशों के जरिये छूट की सीमा एक ही है। धारा 80 सी के तहत निवेशइनकम टैक्स कानून की धारा 80 सी के तहत छूट एक लाख रुपए तक ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Jan 2012, 10:21:53
जोधपुर। आयकर विभाग के दल ने बिलाड़ा में हार्डवेयर ट्रेडर्स एवं ज्वेलर्स के चार तथा जोधपुर में हार्डवेयर ट्रेडर्स के एक ठिकाने पर सर्वे कार्रवाई कर एक करोड़ 32 लाख रूपए की अघोषित आय उजागर की। आयकर आयुक्त द्वितीय केआर चौबे के निर्देशन में आयकर दल ने मंगलवार को बिलाड़ा स्थित हार्डवेयर ट्रेडर्स के एक ठिकाने तथा ज्वेलर्स के तीन ठिकानों पर कार्रवाई शुरू की। विभागीय दल ने मंगलवार को बिलाड़ा स्थित हार्डवेयर ट्रेडर्स के जोधपुर में एक अन्य ठिकाने पर आयकर सर्वे की कार्रवाई की।
सर्वे कार्रवाई बुधवार को पूरी हुई। दल ने हार्डवेयर ट्रेडर्स के दो ठिकानों पर अघोषित स्टॉक, अघोषित ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Jan 2012, 11:54:01
बिलाड़ा, बढेर चौक स्थित आईमाता मंदिर प्रांगण में माही बीज के अवसर पर दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। आई पंथ के धर्मगुरू दीवान माधो सिंह ने सवेरे 11 बजे महाआरती की गई। शाम पारंपरिक गैर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। पुराने वाद्य यंत्रों की धुनों पर ग्रामीणों ने दीवान माधो सिंह का बधावणा भी किया। इस अवसर पर आई पंथ के भक्तगणों का सैलाब सोजती गेट से होकर बढेर चौक पहुंचा। रात को आईमाता के मंदिर प्रांगण में आई के दरबार आयो मन की इच्छा पूर्ण करो सहित कई भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर महिलाओं ने घरेलू सामग्री की खरीदारी की। इस मौके पर बैल के साथ साथ सभी अंचलों की बढेर के पंच व उनके सा..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Jan 2012, 11:53:41
बेंगलोर। सीरवी समाज ट्रस्ट (रजि.) केंगेरी का पांचवा वार्षिक सम्मेलन बुधवार को कुवेम्पु रास्ता (बाजार स्ट्रीट), मैसूर रोड, केंगेरी स्थित समाज भवन (बडेर) में धार्मिक महोत्सव के रूप में श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ मनाया गया। ब‹डी संख्या में समाज के सदस्यों ने सपरिवार इस धार्मिक महोत्सव में सम्मिलित होकर श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ आईमाताजी की पूजा-अर्चना, स्तुति व मंगल आरती की। इससे पूर्व मंगलवार की रात्रि में माही बीज पर्व के उपलक्ष्य में रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। देर रात तक चले जागरण में भजन मंडली ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति से भक्ति की रमझट मचाई और इस दौरान बोलियों ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Jan 2012, 11:53:18
बेंगलोर । श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ अत्यंत उल्लासमय वातावरण में सीरवी समाज लग्गेरे पश्चिम का प्रथम माही बीज महोत्सव बुधवार को सरकारी हास्पिटल रोड, आठवाँ क्रॉस, लग्गेरे स्थित होनगंगा कल्याण मंडप में धूमधाम से मनाया गया। श्री आईमाताजी की स्तुति, पूजा-अर्चना एवं आरती के पश्चात वार्षिक सम्मेलन एवं आमसभा की शुरुआत हुई। समारोह में पधारे अतिथियों का समाज की ओर से स्वागत किया गया। अध्यक्ष श्री भेराराम भायल ने समारोह में पधारे सभी स्वजातीय बंधुओं, उपनगरीय बडेरों के प्रतिनिधियों तथा सभी आगन्तुकों का स्वागत करते हुए अपना अध्यक्षीय भाषण दिया । सचिव श्री बाबूलाल चोयल ने वार्..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Jan 2012, 11:52:25
बेंगलोर। सीरवी समाज हनुमंतनगर ट्रस्ट (रजि.) का तृतीय वार्षिक सम्मेलन एवं माही बीज महोत्सव बुधवार को होसकेरेहल्ली स्थित मारति हनुमंतप्पा कल्याण मंडप में अत्यन्त उल्लासमय वातावरण में श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ मनाया गया। दिन भर चले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने सपरिवार उत्साह व उमंग के साथ भाग लिया। इस धार्मिक महोत्सव के दौरान श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हुआ और दोपहर तक लोग आते रहे। कार्यक्रम की शुरुआत बडेर भवन से निकली शोभायात्रा से हुई। परम्परागत तरीके से सजाये गये वाहन पर आईमाता का ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Jan 2012, 11:52:01
बेंगलोर । सीरवी समाज बेंगलोर पूर्व मारतहल्ली का दसवाँ माही बीज महोत्सव बुधवार को सिद्दापुरा, व्हाईटफील्ड स्थित समाज भवन (बडेर) में श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ अत्यंत उल्लासमय वातावरण में मनाया गया। श्री आईमाताजी की स्तुति, पूजा-अर्चना एवं आरती के पश्चात वार्षिक सम्मेलन एवं आमसभा की शुरुआत हुई। इस अवसर पर बेंगलोर मध्य क्षेत्र के सांसद श्री पी.सी.मोहन, वरतूर के पार्षद श्री उदयकुमार एवं व्हाईटफील्ड के पार्षद श्रीनिवास विशेष अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हुए। अतिथियों का समाज की ओर से स्वागत किया गया। अध्यक्ष श्री सुराराम राठौड़ ने समारोह में पधारे सभी अतिथियों, स्..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Jan 2012, 11:51:19
बेंगलूरू। सीरवी सेवा संघ ट्रस्ट (रजि.) लिंगराजपुरम का सत्रहवाँ वार्षिक सम्मेलन एवं माही बीज महोत्सव बुधवार को श्री आईमाता टेम्पल रोड, के.एस.एफ.सी. लेआउट स्थित संघ भवन (बडेर) में उल्लासमय वातावरण में श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ धूमधाम से मनाया गया। दिन भर चले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के सदस्य सपरिवार शामिल हुए। माही बीज के उपलक्ष्य में मंगलवार की रात्रि में सत्संग व जागरण का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें देर रात्रि तक माता जी के भजनों की सुमधुर प्रस्तुति का सिलसिला चला और बीच-बीच में विभिन्न चढ़ावों की बोलियों में सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। माघ सुदी बीज बुधवा..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Jan 2012, 19:33:04
बिलाड़ा। आईमाता की जय-जयकार के बीच हजारों नर-नारियों ने यहां बडेर में आईमाता, केशर ज्योत के दर्शन कर आईपंथ के दीवान माधोसिंह से आशीर्वाद प्राप्त किया, पूरे दिन बडेर में मेला लगा रहा, शाम को गैर दल गाजों-बाजों के साथ नाचता हुआ राजलाव दरवाजा पहुंचा जहां देशभर में आईपंथ का प्रचार-प्रसार कर लौटी आईमाता की 'बैल एवं जत्ती भग्गा बाबा, बाबा मंडली को बधाकर बडेर तक लेकर आऐ।
तडक़े से ही राजलाव दरवाजा से लेकर बडेर प्रागंण के बीच आईमाता के जयकारे गूजने लगे तथा मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लम्बी कतारे लगने लगी। इस बार मारवाड़ के अलावा मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक तथा तमिलन..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Jan 2012, 19:32:03
बिलाड़ा। तिहरे हत्याकांड के पश्चात कस्बे में बिगडे हालात को लेकर पुलिस ने जिन 41 लोगों को राजमार्ग रोकने, सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने, राजकार्यमें बाधा डालने तथा पुलिस जवानों पर पथराव करने के आरोप में जिला जेल में भेजा था उन सभी आरोपियों की बुधवार जिला सत्र न्यायालय ने जमानती आवेदन पत्र स्वीकार कर लिये है।
बुधवार को जिला सत्र न्यायालय में कस्बे के इन सभी 41 लोगों की ओर से वरिष्ट अधिवक्ता पी.पी.चौधरी, महेश बोड़ा, के एल ठाकुर, भोपालसिंह एवं पुखराज सीरवी ने जमानत के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किया और अपने तर्क में कहा कि जिस पुलिस कर्मी को लेकर पुलिस उसे गंभीर हालत में ओर च..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Jan 2012, 06:13:46
बिलाड़ा,नगर पालिका की चेयरमैन दुर्गादेवी राठौड़ के जोधपुर देहात कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री व प्रदेशाध्यक्ष का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य शंकरलाल चौहान, समाजसेवी ढगलाराम सांगर, नगर अध्यक्ष अणदाराम, लक्ष्मण लालावत, लक्ष्मण मेवाड़ा,नगरपालिका उपाध्यक्ष नरपत मेघवाल, लादुराम सोलंकी, फकीर मोहम्मद कबाड़ी सहित कई लोग मौजूद थे।..