सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Jan 2012, 11:53:41

बेंगलोर। सीरवी समाज ट्रस्ट (रजि.) केंगेरी का पांचवा वार्षिक सम्मेलन बुधवार को कुवेम्पु रास्ता (बाजार स्ट्रीट), मैसूर रोड, केंगेरी स्थित समाज भवन (बडेर) में धार्मिक महोत्सव के रूप में श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ मनाया गया। ब‹डी संख्या में समाज के सदस्यों ने सपरिवार इस धार्मिक महोत्सव में सम्मिलित होकर श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ आईमाताजी की पूजा-अर्चना, स्तुति व मंगल आरती की। इससे पूर्व मंगलवार की रात्रि में माही बीज पर्व के उपलक्ष्य में रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। देर रात तक चले जागरण में भजन मंडली ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति से भक्ति की रमझट मचाई और इस दौरान बोलियों का कार्यक्रम भी चलता रहा, जिसमें समाज के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। अगले दिन प्रात:काल साढ़े आठ बजे श्री आईमाताजी की भव्य शोभायात्रा आरंभ हुई। शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थीं । गेर मंडल के कलाकारों द्वारा गेर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति और बैंड-बाजे की सुमधुर धुनों पर थिरकते नवयुवकों की टोली आगे-आगे चल रही थी। शोभायात्रा मैसूर रोड, सुकूर सर्कल, बाजार स्ट्रीट होते हुए वापस बडेर पहुँची। इसके बाद वार्षिक सम्मेलन एवं आमसभा के कार्यक्रमों की शुरुआत श्री आईमाताजी की पूजा-अर्चना व मंगल आरती से हुई। समाज के अध्यक्ष श्री भोमाराम भायल ने अपने अध्यक्षीय भाषण में अतिथियों, समारोह में उपस्थित समाज के बुजुर्गों, क्षेत्रीय बडेरों से आये प्रतिनिधियों तथा समाज के सभी लोगों का स्वागत किया। सचिव श्री ज्ञानाराम काग ने वार्षिक प्रतिवेदन तथा कोषाध्यक्ष श्री चुन्नीलाल चोयल ने आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। समाज के बुजुर्गों तथा उपनगरीय बडेरों से आए प्रतिनिधियों तथा बोलियाँ लेने वाले समाज के सदस्यों का समाज की ओर से माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर सीरवी समाज ट्रस्ट केंगेरी की समस्त कार्यकारिणी तथा नवयुवक मंडल के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे। आईमाता की प्रसादी के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
ज्ञानाराम काग-सचिव (मो.९८८०३७२७८५)
प्रेषक - वेदप्रकाश पाण्डये