सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Jan 2012, 18:13:03
कुक्षी, क्षत्रिय सीरवी समाज कुक्षी की श्री आईजी सेवा समिति के तत्वावधान में श्री आईमाताजी की स्थापना महोत्सव की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर धर्मगुरू श्री माधवसिंहजी दीवान का 29 जनवरी को नगर में प्रवेश होगा।आचार्य पं. घनश्यामजी चाष्टा के आचार्यत्व में शतचंडी पाठ 29 जनवरी को प्रारंभ होगा। हवन की पूर्णाहुति 30 जनवरी को होगी जिसमें सामाजिक भंडारा रामाजी झापाजी बर्फा परिवार की ओर से होगा।
इस अवसर पर सीरवी समाज के धर्मगुरू के साथ जति भगाबाबाजी, श्री भंवर महाराजजी कार्यक्रम में समाज जनों को मार्गदर्शन देंगे। यह जानकारी अध्यापक नरेन्द्र सीरवी ने दी। कुक्षी तहसील सीरवी समाज के संगठन अध्यक्ष कांतिलाल गेहलोत ने समाज जनों से आव्हान किया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वजातीय बंधु सहयोग देवे।
कार्यक्रमः-
शुक्रवार , 27 जनवरी 2012 माघ शुक्ल चतुर्थी
रात्री 8 बजे - श्री सत्यनारायण भगवान की कथा
एवं आईमाताजी का जमा जागरण
शनिवार, 28 जनवरी 2012 माघ शुक्ल पंचमी
प्रातः 8 बजे - मॉं षारदा का जन्मोत्सव (बसंत पंचमी)
रात्री 8 बजे - महिला कीर्तन
रविवार, 29 जनवरी 2012 माघ शुक्ल छठ
प्रातः 10 बजे - हवन
रात्री 8 बजे - भजन संध्या
द्वारा: प्रख्यात गायक कैलाष चौहान व सुश्री दुर्गा गामड राजगढ़
एवं क्षत्रिय सीरवी आर्केस्ट्रा ग्रुप कुक्षी
सोमवार, 30 जनवरी 2012 माघ शुक्ल सप्तमी
प्रातः 5 बजे - अभिषेक
प्रातः 8 बजे - धर्मगुरू दीवान सा. का बंधावा
प्रातः 11 बजे - पूर्णाहुति
प्रातः 11.30 बजे - सामाजिक भण्डारा
प्रेषक - खेमराजजी बर्फा ( पत्रकार - नईदुनिया )