सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Jan 2012, 14:55:26
बिलाड़ा, तिहारे हत्याकांड के बाद जन आक्रोष व आंदोलन में पुलिसियां कार्यावायी में पकड़े गये 41 लोगों की 25 जनवरी को जिला सत्र न्यायालय ने जमानत दे दी थी। कल गणतंत्र दिवस का अवकाश होने के कारण उन्हे रिहा नहीं किया गया मगर आज बिलाड़ा कोर्ट में कागजी कार्यावाही पुरी होने के बाद न्यायालय के कर्मचारी के साथ श्री बाबुलालजी राठोड़, श्री दुर्गारामजी,श्री कैलाशदान जी, श्री शैतानसिंह जी, श्री चंन्द्रसिह जी, तेजारामजी काग वकिल छोटुराम जी सीरवी आदि गाडियां लेकर जोधपुर रवाना हो गये है। संभवत: आज शाम तक सभी 41 लोगों को बिलाड़ा लाया जायेगा जहां 36 कौम की तरफ से उनका भव्य स्वागत किया जायेंगा । आप की जमानत के लिए वरिष्ट अधिवक्ता श्री पी.पी. चौधरी ने निशुल्क सेवा दी थी व न्यायालय का खर्च आप ने ही वाहन किया था।