सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Jan 2012, 10:21:53

जोधपुर। आयकर विभाग के दल ने बिलाड़ा में हार्डवेयर ट्रेडर्स एवं ज्वेलर्स के चार तथा जोधपुर में हार्डवेयर ट्रेडर्स के एक ठिकाने पर सर्वे कार्रवाई कर एक करोड़ 32 लाख रूपए की अघोषित आय उजागर की। आयकर आयुक्त द्वितीय केआर चौबे के निर्देशन में आयकर दल ने मंगलवार को बिलाड़ा स्थित हार्डवेयर ट्रेडर्स के एक ठिकाने तथा ज्वेलर्स के तीन ठिकानों पर कार्रवाई शुरू की। विभागीय दल ने मंगलवार को बिलाड़ा स्थित हार्डवेयर ट्रेडर्स के जोधपुर में एक अन्य ठिकाने पर आयकर सर्वे की कार्रवाई की।
सर्वे कार्रवाई बुधवार को पूरी हुई। दल ने हार्डवेयर ट्रेडर्स के दो ठिकानों पर अघोषित स्टॉक, अघोषित आय, अघोषित निवेश आदि वित्तीय अनियमितता पकड़ी। दल ने हार्डवेयर ट्रेडर्स के ठिकानों से 75 लाख रूपए की अघोषित आय उजागर की। दल ने बिलाड़ा स्थित ज्वेलर्स के तीन ठिकानों पर सर्वे कार्रवाई की। इसमें एक ठिकाने पर भारी वित्तीय अनियमितता पाई गई। यहां अवैध तरीके से ज्वेलरी लाने और रखने, अघोषित स्टॉक व आय तथा पूंजी निवेश में अनियमितता मिली।
ज्वेलर्स के दो अन्य ठिकानों पर भी अघोषित आय, स्टॉक में अनियमितता पाई गई। ज्वेलर्स के तीनों ठिकानों पर 57 लाख की अघोषित आय उजागर की गई। कार्रवाई में आयकर अधिकारी विनय मंगला सहित करीब 25 आयकर विभाग के अधिकारी शामिल थे। बिलाड़ा में आयकर सर्वे की कार्रवाई लम्बे समय बाद हुई है।