सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Jan 2012, 10:23:47
बिलाड़ा, मारवाड़ जक्शन के विधायक केसारामजी सीरवी का बिलाड़ा में भव्य स्वागत किया गया । बिलाड़ा तिहारे हत्यातांड़ के बाद केसारमाजी पहली बार बिलाड़ा गये थे । आप समीप के जेतीवास ग्राम में श्री आईमाता मंदिर की प्राण विशेष अतिथि के रुप में गये थे । आप ने अपने समाज को एकजुटता व जागरुक रहने की हिदायत दी । ज्ञात रहे कि बिलाड़ा तिहारे हत्याकांड के बाद समाज को एकजुट करने व पुलिस पर दबाव डालने में विधायक केसारामजी सीरवी की अहन भूमिका रही थी । पुलिस ने अपने आंकावों को खुश करने के लिए केसारामजी पर भी मुकदमा लगा दिया था ।