सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Jan 2012, 11:54:01

बिलाड़ा, बढेर चौक स्थित आईमाता मंदिर प्रांगण में माही बीज के अवसर पर दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। आई पंथ के धर्मगुरू दीवान माधो सिंह ने सवेरे 11 बजे महाआरती की गई। शाम पारंपरिक गैर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। पुराने वाद्य यंत्रों की धुनों पर ग्रामीणों ने दीवान माधो सिंह का बधावणा भी किया। इस अवसर पर आई पंथ के भक्तगणों का सैलाब सोजती गेट से होकर बढेर चौक पहुंचा। रात को आईमाता के मंदिर प्रांगण में आई के दरबार आयो मन की इच्छा पूर्ण करो सहित कई भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर महिलाओं ने घरेलू सामग्री की खरीदारी की। इस मौके पर बैल के साथ साथ सभी अंचलों की बढेर के पंच व उनके साथ ग्रामीण आईमाता के जयघोष करते हुए मंदिर प्रांगण में पहुंचे जहां बैल के रूकने के बाद भक्तगण आईमाता की बैल का दर्शन कर अपनी मन्नत मांगते है।