सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Jan 2012, 18:12:21

20-20 हजार के जमानती मुचलकों पर हुई रिहाई
बिलाड़ा। तिहरे हत्याकांड पश्चात यहां कस्बे में व्याप्त हुए तनाव तथा बस स्टेण्ड पर जाम लगाने का प्रयास कर रहे लोगों के ओर पुलिस के बीच हुए लाठी-भाटा जंग पश्चात पुलिस ने जिन 41 लोगों को गिरफ्तार किया था उनकी जिला सत्र न्यायालय से जमानत आवेदन स्वीकारोक्ति पश्चात स्थानीय शिविल न्यायाधीश संदीप शर्मा ने प्रत्येक आरोपी से 20-20 हजार रूपये के जमानती मुचलके लेकर उन्हे जेल से जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए है।
शुक्रवार प्रात: से ही यहां के न्यायालय के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई तथा जोधपुर जेल में बंद लोगों को रिहा कराने के लिए बार एशोसिएशन के सभी अधिवक्ता ने आरोपियों के परिजनों की मदद के लिए आगे आए तथा बिना किसी प्रकार की फीस लिए जमानती मुचलके तैयार करवाए तथा न्यायालय में प्रस्तुत कर रिहाई के आदेश करवाए। इस सारी कार्यवाही के दौरान विधायक अर्जुनलाल गर्ग, नगर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल राठौड़, पार्षद कैलाशदान चारण, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री युनूस मोहम्मद खां एवं भाजपा के अनेकों पदाधिकारी एवं कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।
चौधरी का जताया आभार - 41 लोगों की ओर से नि:शुल्क पैरवी करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता पी.पी. चौधरी के दिल्ली जाने के दौरान प्रात: मुख्य बस स्टेण्ड पर स्थानीय दर्जनों लोगों ने फूल-मालाऐं पहना कर अभिनन्दन किया तथा परेशानी की इस घड़ी में जेल में बंद लोगों के परिजनों की ओर से पैरवी कर उनकी रिहाई के आदेश कराए इसके लिए लोगों ने आभार व्यक्त किया।
36 कोम की एकता
तिहरे हत्याकांड को लेकर कस्बे के 36 कोम के लोगों ने जिस प्रकार एकता का प्रदर्शन किया एवं पीडि़त परिवार के प्रति सहानुभूति दर्शाई, ऐसी मिशाल वर्षो बाद कायम हुई है। घटना के घटते ही सभी ने बेरे पर पहुंच संवेदना व्यक्त की, स्वविवेक से बाजार बंद रखे, 36 कोम के लोगों ने शोक सभा का आयोजन कर सामूहिक श्रद्धांजली अर्पित की तथा पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने को लेकर सडक़ों पर आ गए तथा अपना रोष व्यक्त किया। आज फिर जब जेल में बंद लोगों की रिहाई के लिए जमानती मुचलके तैयार करने के दौरान कस्बे के बड़े-बुजूर्ग एवं मौजिज लोग जमानत देने के लिए आगे आए तथा घटना से लेकर अब तक की पूरी कार्यवाही विधायक अर्जुनलाल गर्ग की मौजूदगी में हुई। विधायक ने इस एकता को बनाए रखने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें राजनैतिक विचारधार से ऊपर उठ सेवा करते रहना चाहिए।
प्रेषक - ओमसिंहजी पुरोहित