सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Jan 2012, 21:22:27
जोधपुर, जोधपुर सेंट्रल जेल में 12 दिनों से बंद सभी 41 लोगों की रिहाई हो गई है । जेल से रिहा होतो ही जोधपुर सीरवी समाज की ओर से सभी को मिठाई व चाय नास्ता करवाया गया व स्वागत किया गया । जैसे - जैसे रिहाई में देरी होती गयी बिलाड़ा के आस पास के लोग व परिजन जोधपुर सेंट्रल जेल परिसर में इकट्ठा होने लगें व जोधपुर सीरवी समाज के सदस्य भी गरमागरम जलेबिया व मिर्चीबड़ों का नास्ता कराया गया । बिलाड़ा से भी बड़ी संख्या में लोग गाड़ियां लेकर जोधपुर पंहुचे थे ।