सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Jan 2012, 10:13:51 
	
	
बिलावास,श्री आई माता प्रकट मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं आई माता की मूर्ति स्थापना के मौके पर गुरूवार को कस्बे में कलश यात्रा निकाली गई। इसमें आस्था का ज्वार उमड़ पड़ा । आई माता भक्त कानाराम सीरवी के सान्निध्य में बैड बाजो के साथ सिर पर कलश लिये बालिकायें मंगल गीत गाती चल रही थी। श्रद्वालु आई माता के जयकारे लगा रहे थे। कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए बेरा वाडिया में श्री आई माता प्रकट स्थान मन्दिर पहुंची। कलश यात्रा में अखण्ड ज्योत लिये श्रद्वालु व टैक्टरों पर सजी माता की प्रतिमा, घोड़े पर सवार यजमान, भजन कीर्तन करती भजन मंडलियां और गेर नृत्य करते गेरिये आकर्षण का केन्द्र रहे। कलश यात्रा जिस जिस रास्तों से गुजरी पुष्प वर्षा व गुलाल के साथ स्वागत भव्य हुआ। इस मौके पर आई भक्त पुजारी कानाराम सीरवी, सरपंच कानाराम सीरवी, पुखाराम काग, उपजिला प्रमुख भीकाराम सीरवी, केसाराम सीरवी, उपसरपंच प्रकाश परेरिया, रतन लाल झंझावत, पूर्व उपसरपंच भवरलाल देवडा, राणाराम देवडा सहित गणमान्यजन नागरिक उपस्थित थे। कस्बे में गुरूवार रात्रि भजन संध्या में स्थानीय कलाकारों ने एक से एक बढिय़ा भजन प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। श्रोता देर रात जमें रहे । 
मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा आज 
कस्बे के बेरा वाडिया पर श्री आई माता प्रकट मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा शनिवार को की जायेगी। इस समारोह मे सीरवी समाज के धर्मगुरू माधवसिंह दीवान, जती भगा बाबा बिलाड़ा, भंवर महाराज नारलाई, मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पुखराज सीरवी के सान्निध्य में प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी।