सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Jan 2012, 11:52:25
बेंगलोर। सीरवी समाज हनुमंतनगर ट्रस्ट (रजि.) का तृतीय वार्षिक सम्मेलन एवं माही बीज महोत्सव बुधवार को होसकेरेहल्ली स्थित मारति हनुमंतप्पा कल्याण मंडप में अत्यन्त उल्लासमय वातावरण में श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ मनाया गया। दिन भर चले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने सपरिवार उत्साह व उमंग के साथ भाग लिया। इस धार्मिक महोत्सव के दौरान श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हुआ और दोपहर तक लोग आते रहे। कार्यक्रम की शुरुआत बडेर भवन से निकली शोभायात्रा से हुई। परम्परागत तरीके से सजाये गये वाहन पर आईमाता का चित्र रख कर पूजा-अर्चना की गयी और उसके पश्चात शोभायात्रा आरंभ हुई। बैंड-बाजे की सुमधुर धुन पर नाचते-गाते युवाओं की टोली आगे चल रही थी और पीछे रंग-बिरंगे राजस्थानी परिधानों में सजे-धजे वृद्धों, महिलाओं और बच्चों का समूह ‘एक-दो-तीन-चार, आईमाता की जय-जयकारङ्क का जयकारा लगाते हुए चल रहा था। गैर नृत्य मंडल के कलाकारों की मनोहारी गैर नृत्य प्रस्तुति भी देखने लायक थी। विभिन्न मार्गों से होकर गुजरती हुई शोभा यात्रा कार्यक्रम स्थल मारुति हनुमंतप्पा कल्याण मंडप पहुँचकर धार्मिक समारोह में परिवर्तित हो गयी।
इसके पश्चात वार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। सबसे पहले श्री आईमाता की पूजा-अर्चना, स्तुति व मंगल आरती की गई और उसके बाद आमसभा की कार्यवाही आरंभ हुई। अध्यक्ष श्री टीकमराम राठौड़ ने अपने अध्यक्षीय भाषण में समाज की ओर से समारोह में पधारे सभी अतिथियों, समाज के बुजुर्गों तथा समस्त स्वजातीय बंधुआें का स्वागत किया। उन्होेंने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से हमारी नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति, रीति-रिवाजों व परम्पराओं के बारे में जानने व समझने का मौका मिलता है। सचिव श्री पारसमल सोलंकी ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की तथा कोषाध्यक्ष श्री बींजाराम भायन ने गत वर्ष के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया, जिसे करतल ध्वनि के साथ स्वीकृति प्रदान की गयी। कार्यक्रम के दौरान समिति की ओर से समाज के बुजुर्गों तथा विभिन्न चढ़ावों की बोलियाँ लेने वाले समाज के दानवीर सदस्यों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत भी किया गया। इस अवसर परआईमाता की प्रसादी के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। समारोह में क्षेत्रीय बडेरों से आए प्रतिनिधि, सीरवी समाज हनुमंतनगर की समस्त कार्यकारिणी सदस्यगण तथा समाज के अनेक अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। माही बीज के उपलक्ष्य में मंगलवार को रात्रि में आयोजित सत्संग-जागरण कार्यक्रम में भी बड़ी संख्या में आईभक्त सम्मिलित हुए तथा रात भर माताजी के सुमधुर भजनों की प्रस्तुति का सिलसिला चला। इस दौरान विभिन्न चढ़ावों की बोलियों में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
टीकमचन्द राठौड़-अध्यक्ष (मो.: ९३४१८५५५७७)
प्रेषक - वेदप्रकाश पाण्डये