सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Jan 2012, 11:52:01
बेंगलोर । सीरवी समाज बेंगलोर पूर्व मारतहल्ली का दसवाँ माही बीज महोत्सव बुधवार को सिद्दापुरा, व्हाईटफील्ड स्थित समाज भवन (बडेर) में श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ अत्यंत उल्लासमय वातावरण में मनाया गया। श्री आईमाताजी की स्तुति, पूजा-अर्चना एवं आरती के पश्चात वार्षिक सम्मेलन एवं आमसभा की शुरुआत हुई। इस अवसर पर बेंगलोर मध्य क्षेत्र के सांसद श्री पी.सी.मोहन, वरतूर के पार्षद श्री उदयकुमार एवं व्हाईटफील्ड के पार्षद श्रीनिवास विशेष अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हुए। अतिथियों का समाज की ओर से स्वागत किया गया। अध्यक्ष श्री सुराराम राठौड़ ने समारोह में पधारे सभी अतिथियों, स्वजातीय बंधुओं, उपनगरीय बडेरों के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों तथा समाज के बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों का स्वागत करते हुए अपना अध्यक्षीय भाषण दिया। सचिव श्री वालाराम गेहलोत ने वार्षिक रिपोर्ट में समाज की साल भर की गतिविधियों की जानकारी दी तथा कोषाध्यक्ष श्री भोमाराम परिहारिया ने वार्षिक आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सीरवी समाज हेब्बाल के अध्यक्ष श्री पुनाराम बर्फा, सचिव श्री होमाराम हाम्बड़, सीरवी समाज ट्रस्ट वरतूर के प्रतिनिधि, सीरवी समाज बेंगलोर पूर्व मारतहल्ली के उपाध्यक्ष श्री अमराराम चोयल, सहसचिव श्री नारायणलाल परिहार, श्री कालूराम भायल, श्री प्रकाश, पूर्व सचिव श्री केसाराम सोलंकी सहित कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी, सदस्यगण एवं नवयुवक मंडल के पदाधिकारी सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम समापन के पश्चात सबने महाप्रसादी ग्रहण की। माही बीज की पूर्व संध्या पर मंगलवार को रात्रि में आयोजित सत्संग-जागरण में भक्तों द्वारा माताजी के सुमधुर भजनों की प्रस्तुति का सिलसिला देर रात तक चला और इस दौरान विभिन्न चढ़ावों की बोलियां भी बोली गर्इं, जिनमें सदस्यों ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर भाग लिया।
नारायणलाल परिहार -सह सचिव ( मो. ९४४८६८५८४५)
प्रेषक - वेदप्रकाश पाण्डये