सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Jan 2012, 18:12:07
बिलाड़ा। तिहरे हत्याकांड के तीनों आरोपियों को रिमांड अवधि समाप्त होने पर पुलिस अधिकारियों ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यहां शिविल न्यायालय में प्रस्तुत किया तथा पुलिस ने रिमांड अवधि बढ़ाने का आग्रह किया लेकिन पुलिस द्वारा उचित कारण नहीं बताए जाने पर न्यायाधीश संदीप शर्मा ने तीनों आरोपियों को 10 फरवरी तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए।
ज्ञात रहे 14-15 जनवरी की मध्यरात्रि इन्ही आरोपियों ने ब्यावर से चुराई गई लाल रंग की मोटर साईकिल से नया बेरे पहुंचे तथा वहां मंगलाराम के कुंए पर उसके माता-पिता एवं तेरह वर्षीय एक मासूम बालिका की हत्या कर सोने-चांदी के आभूषण एव नगदी लूट कर ले गए, जिन्हे जेतारण एवं ब्यावर की पुलिस ने नाकेबंदी कर बिलाड़ा पुलिस को सोंप दिया तभी से ये आरोपी रिमांड पर चल रह थे, इन आरोपियों से पुलिस ने अब तक क्या कुछ बरामद किया यह अभी तक गुप्त रखा जा रहा है।
प्रेषक - ओमसिंहजी पुरोहित