सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 856 - 870 of 2179   Total 146 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Feb 2012, 12:02:28
बांग्लादेशी हैकरों के एक समूह ने बीएसएफ की वेबसाइट समेत 20 हजार भारतीय वेबसाइटों पर हमला करने का दावा किया है।
हैकरों के समूह बांग्लादेश ब्लैक हैट हैकर्स ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर लिखा कि भारत ने हमारी 400 साइटों को हैक कर लिया था। इसके जवाब में हमने उनकी 20 हजार साइटों में सेंधमारी कर ली है।
समूह ने यह दावा भी किया है कि उसने बीएसएफ की वेबसाइट को हैक करके उसे नुकसान भी पहुंचाया है1 उन्होंने लिखा ..हमारी भारतीयों के साथ किसी किस्म की निजी दुश्मनी नहीं है लेकिन बीएसएफ और भारत सरकार की नृशंस गतिविधियों ने हमें ऐसा करने के लिए मजबूर कर दिया।
गौरतलब है कि इस समूह का आर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Feb 2012, 11:13:18
जोधपुर,अमेरिका में बसे एनआरआई प्रेम भंडारी ने अपनी जन्मभूमि जोधपुर शहर के विकास के लिए जन जागृति विकास एवं सेवा समिति के एनआरआई प्रकोष्ठ में चेयरमैन के रूप में सदस्यता ग्रहण की है। राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका के मीडिया चेयरमैन प्रेम भंडारी पहले से ही राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए संघर्षरत हैं। समिति के अध्यक्ष यशवंत सिंह देवड़ा ने बताया कि भंडारी ने दूरभाष पर जोधपुर में तेजी से बढ़ रहे भूजल पर चिंता जताई है।
देवड़ा ने भंडारी को बताया कि बढ़ते भूजल से प्रभावित शहर का वह हिस्सा संकरी गलियों में आया हुआ है। वहां पर अब मकानों में दरारें देखी जा सकती है..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Feb 2012, 11:12:50
रायपुर लूनी बांध से दूसरी पाण का पानी नहीं छोड़े जाने से आक्रोषित किसानों ने मंगलवार को तहसील कार्यालय रायपुर के समक्ष धरना, प्रदर्शन एवं नारेबाजी कर ज्ञापन सौपा। दूसरी पाण का पानी नहीं छोड़े जाने के विरोध में रायपुर, लिलांबा, बिराटियां, बोगसानी आदि गांवों के किसान मंगलवार को तहसील कार्यालय रायपुर के समक्ष एकत्र हुए। किसान संघर्ष समिति रायपुर के अजयपालसिंह एवं अन्य वक्ताओं ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि काफी अर्से बाद इस बार रायपुर बांध पूरा भर पाया। सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलने तथा अच्छी फसल होने की उम्मीद में गरीब किसानों ने कर्ज लेकर खाद बीज खरीदा और ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Feb 2012, 11:11:56
बिलाड़ा, विजयदान चारण ने मंगलवार को नगरपालिका में ईओ का पदभार संभाल लिया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि सबके सहयोग व सुझावों से ही बिलाड़ा का विकास किया जाएगा। चारण पांचवीं बार बिलाड़ा नगरपालिका के ईओ बने हैं। उन्होंने कहा कि विकास के लिए सरकारी योजनाओं से धन जुटाने के प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष दुर्गादेवी राठौड़, पार्षद कैलाश दान चारण, शहाबुद्दीन, लक्ष्मण लालावत, बंशीलाल चौहान, पन्नालाल जांजावत, पुरखाराम सीरवी, गिरधारीलाल सीरवी सहित कई लोग मौजूद थे।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Feb 2012, 11:10:38
बिलाड़ा, बिलाड़ा में वीडियोग्राफी शिविर 17 व 18 फरवरी को लगाया जाएगा। तहसीलदार राजेंद्रसिंह ने बताया कि वंचित रहे मतदाता व डुप्लीकेट पहचान पत्र के लिए वीडियोग्राफी सुबह 10 से शाम 5 बजे तक की जाएगी।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Feb 2012, 17:55:32
मनावर:- ग्राम लुन्हेरा (सड़क) के आई माताजी मंदिर की प्रथम वर्षगांठ पर क्षत्रिय सीरवी समाज के धर्मगुरू दीवान माधवसिंह जी की शोभायात्रा निकाली। श्री दीवान साहब ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर समाजजनों को फिजुल खर्च नहीं करने के साथ युवा वर्ग के लड़कों को नशा नहीं करने तथा महिलाओं को बचत करने का उपदेश दिए। साथ ही ग्राम में मांगलिक भवन की जमीन में सहयोग करने वाले भामाशाह भीकाजी को सांफा बांधकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर जतिभगा बाबाजी, तहसील अध्यक्ष राधेष्याम मुकाती, भगवान सेप्टा, रन्छौड़ राठौड़, गोपाल जिराती, पूना चौधरी, राधेष्याम सेप्टा, छीतर जी, घीसा जी, मोहन जमादारीं, गोपाल राठ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Feb 2012, 17:52:54
मनावर:- ग्राम कुराड़ाखाल में सीरवी समाज के धर्मगुरू दीवान साहब ने फीता काटकर आई माताजी धर्मशाला का लोकार्पण कर उसे समाज को सौंपा दिया। इस अवसर पर समाज के गणमान्य नागरिक तथा महिलाएंॅ भारी संख्या में षामिल हुई। दीवान साहब ने समाजजनों को संबोधित करते हुए कहा कि वे आई माता के वचनों का पालन करें। कार्यक्रम में लाला सिदड़ा, हीरालाल मुलेवा, हेमालाल जगादारीं, मोहन बरफा, मोतिलाल पड़ियार, संतोष सिदड़ा, मातिलाल मुकाती, प्रकाष सिदड़ा, औंकार भाना, औंकार राठौड़, निरज बरफा, राजकमल मुकाती आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। संचालन मनोज राठौड़ ने किया।
प्रेषक- कैलाष मुकाती..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Feb 2012, 10:12:15
क्षत्रिय सीरवी समाज : धर्मगुरु ने आशीर्वचन के साथ दी ईमानदारी व मेहनत से आगे बढऩे की सीख
बड़वानी,क्षत्रिय सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान साहब श्री माधवसिंहजी शुक्रवार को शहर में पधारे। जगह-जगह समाजजनों ने उनका भव्य स्वागत किया। धर्मगुरु ने समाज की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को एकजुटता के साथ समाजहित में सदैव तत्परता के साथ प्रयासरत रहने के संकल्प के साथ शपथ दिलाई वहीं पूर्व पदाधिकारियों का सम्मान भी किया। छात्रावास के कक्ष निर्माण में सहयोग करने वाले दानदाताओं को शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित किया। समाज की सभा में खरगोन, बड़वानी, धार, उज्जैन व अन्य जिलों से आए समाजज..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Feb 2012, 10:12:04
परम, पदम 10 और परम युवा 12 सुपर कंप्यूटर देश के सबसे तेज कंप्यूटर हैं लेकिन अब भारत इनसे भी 1000 गुना तेज कंप्यूटर बनाने की जुगत में लग गया। आपको बता दें कि देश के इस बेहद महत्वकांशी मिशन में कई संगठन लग गए हैं। प्रोजेक्ट के साथ सेंटर फॉर एडवांस कंप्यूटिंग (सी-डैक) पुणे, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस काउंसिल (बंगलुरु), आईआईटी कानपुर, काउंसिल फॉर साइंटिफिक एंड इंडस्ट्ररियल रिसर्च, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रापिकल मेथोडोलॉजी और डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिक जुड़ गए हैं।
इस प्रोजेक्ट के लिए प्लानिंग कमीशन 5 हजार करोड़ रुपए का बजट जारी कर चुका है इसके पहले फेज मे..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 13 Feb 2012, 13:04:23
दिल्ली से जयपुर के बीच चलने वाली प्रस्तावित डबल डेकर ट्रेन को चलाने के सारे रास्ते साफ हो गए हैं देश की दूसरी डबल डेकर ट्रेन मार्च महीने से दिल्ली-जयपुर के बीच दौड़ने लगेगी। हावड़ा धनबाद के बीच डबल डेकर ट्रेन चलाने के बाद रेलवे का यह दूसरा प्रयास है। हांलाकि मुंबई से सूरत के बीच पहले ही डबल डेकर ट्रेन चल रही है लेकिन वो नॉन एसी है जबकि दिल्ली-जयपुर डबल डेकर पूरी तरह से एसी होगी।
आपको बता दें कि डबल डेकर होने बावजूद यह ट्रेन आम ट्रेनो से ऊंचाई में दोगुनी नहीं होगी बल्कि इसकी ऊंचाई आम ट्रेन से मात्र साढ़े चार इंच ज्यादा होगी। रेलवे के मुताबिक उन्होंने इस ट्रेन को चलाने के ल..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 13 Feb 2012, 12:25:01
जोधपुर. भंवरी मामले की जांच में जुटी सीबीआई को अभी तक पूरी कामयाबी नहीं मिली है लेकिन उसके खिलाफ विरोध के सुर उठने लगे हैं। भंवरी केस में आरोपी मदेरणा और विश्‍नोई परिवार के खिलाफ सीबीआई जांच के तरीकों से नाराज विश्‍नोई समाज ने राष्‍ट्रपति भवन और पीएम आवास घेरने की चेतावनी दी है।
अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के संरक्षक और हिसार के सांसद कुलदीप विश्नोई ने कांग्रेस पर सीबीआई का विश्नोई समाज के खिलाफ दुरुपयोग करने के आरोप लगाए। रविवार को गोशाला मैदान में आयोजित महारैली को संबोधित करते हुए सांसद विश्‍नोई ने कहा कि राजस्थान में पिछले कुछ महीनों से भंवरी मामले की जांच के ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 13 Feb 2012, 12:24:38
सेवाड़ी । गुडा सिरवियान गांव में मृदा जीर्णोद्धार के तहत किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में इफको के क्षेत्रीय प्रतिनिधि जितेन्द्र भाखर ने बताया कि मृदा में सूक्ष्म तत्वों की कमी के कारण फसलों की पैदावार में कमी हो रही है। इसके लिए इफको द्वारा किसानों को जिंक का प्रयोग बताया गया और गेहूं की फसल में जिंक का स्प्रे करवाया गया। संगोष्ठी के दौरान सहायक कृषि अधिकारी ओमपुरी ने कृषि विभाग की चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ उठाने के लिए किसानों से अपील की। कार्यक्रम में सरपंच लालाराम चौधरी , रामलाल चौधरी, सहकारी समिति अध्यक्ष नेकाराम चौधरी, मोहनल..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 13 Feb 2012, 12:23:51
बिलाड़ा,कस्बे के आईमाता मंदिर प्रांगण में रविवार को आस्था का सैलाब नजर आया। आईमाता के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगने के कारण काफी दूर तक पांव रखने की जगह नहीं मिल रही थी।
आईमाता मंदिर में दर्शन के लिए हर रविवार को 36 कौम के लोग पहुंचते हैं। इस दौरान मंदिर परिसर के आस-पास मेले की तरह दुकानें सजने लगी हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ में महिलाओं की संख्या अधिक होने के कारण प्रशासन की ओर से माकूल इंतजाम किए गए थे। यहां आने वाली महिला श्रद्धालु अपना उपवास भी मंदिर में ही खोलती हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं आईपंथ के धर्मगुरु दीवान माधोसिंह से आशीर्वाद लिया।
साभार - दैनिक भास..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 12 Feb 2012, 20:54:53
एक जमाना था, जब लोग प्यार में जीने-मरने की कसमें खाते थे और प्यार में आग का दरिया पार करने को तैयार रहते थे। एक दीदार के लिए घंटों इंतजार करते थे और अपनी बात कहने के लिए महीनों। यह बेकरारी और बेबसी लाइलाज बीमारी बन जाती थी और दर्द जीने का बहाना होता था, लेकिन अब सब बदल चुका है। कंप्यूटर की स्क्रीन ने सारी दीवारें तोड़ दी हैं। अब आपको जो चाहिए, सब कुछ ऑनलाइन मिलेगा...प्यार भी, लेकिन इसकी तलाश में निकलते वक्त थोड़ी ऐहतियात बरतने की भी जरूरत है।
लड़कों के स्मार्ट स्टेप्स
- लड़के आमतौर पर सबसे ज्यादा झूठ अपनी हाइट के बारे में बोलते हैं। वे खुद को 6 फुट का तो बताते ही हैं।
- सैलरी ..