सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 13 Feb 2012, 13:04:23

दिल्ली से जयपुर के बीच चलने वाली प्रस्तावित डबल डेकर ट्रेन को चलाने के सारे रास्ते साफ हो गए हैं देश की दूसरी डबल डेकर ट्रेन मार्च महीने से दिल्ली-जयपुर के बीच दौड़ने लगेगी। हावड़ा धनबाद के बीच डबल डेकर ट्रेन चलाने के बाद रेलवे का यह दूसरा प्रयास है। हांलाकि मुंबई से सूरत के बीच पहले ही डबल डेकर ट्रेन चल रही है लेकिन वो नॉन एसी है जबकि दिल्ली-जयपुर डबल डेकर पूरी तरह से एसी होगी।
आपको बता दें कि डबल डेकर होने बावजूद यह ट्रेन आम ट्रेनो से ऊंचाई में दोगुनी नहीं होगी बल्कि इसकी ऊंचाई आम ट्रेन से मात्र साढ़े चार इंच ज्यादा होगी। रेलवे के मुताबिक उन्होंने इस ट्रेन को चलाने के लिए सारे जरुरी बदलावों को अंजाम दे दिया है। शेड पीछे करने और प्लेटफॉर्म में मामूली बदलाव कर दिए गए हैं। हांलाकि ट्रेन के साइज में ज्यादा फर्क न होने की वजह से ज्यादा बदलावों की जरुरत भी नहीं पड़ रही है।
यह ट्रेन जयपुर से सुबह 6 बजे चलेगी और 10.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। जबकि शाम को 5.35 बजे दिल्ली से चलकर 10.05 बजे जयपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में 8 कोच होंगे जिसमें 1000 यात्री सफर कर सकेंगे। एक कोच में 128 यात्रियों के बैठने की जगह होगी। यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेगी।