सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 13 Feb 2012, 12:24:38
सेवाड़ी । गुडा सिरवियान गांव में मृदा जीर्णोद्धार के तहत किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में इफको के क्षेत्रीय प्रतिनिधि जितेन्द्र भाखर ने बताया कि मृदा में सूक्ष्म तत्वों की कमी के कारण फसलों की पैदावार में कमी हो रही है। इसके लिए इफको द्वारा किसानों को जिंक का प्रयोग बताया गया और गेहूं की फसल में जिंक का स्प्रे करवाया गया। संगोष्ठी के दौरान सहायक कृषि अधिकारी ओमपुरी ने कृषि विभाग की चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ उठाने के लिए किसानों से अपील की। कार्यक्रम में सरपंच लालाराम चौधरी , रामलाल चौधरी, सहकारी समिति अध्यक्ष नेकाराम चौधरी, मोहनलाल सहित 80 किसानों ने भाग लिया।
साभार - दैनिक भास्कर