सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Feb 2012, 11:11:56

बिलाड़ा, विजयदान चारण ने मंगलवार को नगरपालिका में ईओ का पदभार संभाल लिया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि सबके सहयोग व सुझावों से ही बिलाड़ा का विकास किया जाएगा। चारण पांचवीं बार बिलाड़ा नगरपालिका के ईओ बने हैं। उन्होंने कहा कि विकास के लिए सरकारी योजनाओं से धन जुटाने के प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष दुर्गादेवी राठौड़, पार्षद कैलाश दान चारण, शहाबुद्दीन, लक्ष्मण लालावत, बंशीलाल चौहान, पन्नालाल जांजावत, पुरखाराम सीरवी, गिरधारीलाल सीरवी सहित कई लोग मौजूद थे।