सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Feb 2012, 12:02:28
बांग्लादेशी हैकरों के एक समूह ने बीएसएफ की वेबसाइट समेत 20 हजार भारतीय वेबसाइटों पर हमला करने का दावा किया है।
हैकरों के समूह बांग्लादेश ब्लैक हैट हैकर्स ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर लिखा कि भारत ने हमारी 400 साइटों को हैक कर लिया था। इसके जवाब में हमने उनकी 20 हजार साइटों में सेंधमारी कर ली है।
समूह ने यह दावा भी किया है कि उसने बीएसएफ की वेबसाइट को हैक करके उसे नुकसान भी पहुंचाया है1 उन्होंने लिखा ..हमारी भारतीयों के साथ किसी किस्म की निजी दुश्मनी नहीं है लेकिन बीएसएफ और भारत सरकार की नृशंस गतिविधियों ने हमें ऐसा करने के लिए मजबूर कर दिया।
गौरतलब है कि इस समूह का आरोप है कि बीएसएफ निर्दोष बांग्लादेशी नागरिकों की हत्या कर रही है और उन्होंने इन हत्याओं के विरोध में भारतीय वेबसाइटों को हैक किया है।
इससे पहले इंडियन साइबर आर्मी नामक हैकरों के एक समूह ने बांग्लादेश के पांच मंत्रालयों और व्यापार संगठनों की वेबसाइट हैक करने का दावा किया था।