सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Feb 2012, 11:12:50

रायपुर लूनी बांध से दूसरी पाण का पानी नहीं छोड़े जाने से आक्रोषित किसानों ने मंगलवार को तहसील कार्यालय रायपुर के समक्ष धरना, प्रदर्शन एवं नारेबाजी कर ज्ञापन सौपा। दूसरी पाण का पानी नहीं छोड़े जाने के विरोध में रायपुर, लिलांबा, बिराटियां, बोगसानी आदि गांवों के किसान मंगलवार को तहसील कार्यालय रायपुर के समक्ष एकत्र हुए। किसान संघर्ष समिति रायपुर के अजयपालसिंह एवं अन्य वक्ताओं ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि काफी अर्से बाद इस बार रायपुर बांध पूरा भर पाया। सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलने तथा अच्छी फसल होने की उम्मीद में गरीब किसानों ने कर्ज लेकर खाद बीज खरीदा और गेहूं, चना, जीरा, मेथी आदि रबी की फसलें बो दी। किंतु जल संसाधन विभाग द्वारा बांध से मात्र एक पाण का पानी ही छोड़ा गया। जिसके कारण अधिकांश किसानों की फसलें सूखने के कगार पर पहुंच गई हैं। जल संसाधन विभाग जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग द्वारा पेयजल के लिए पानी आरक्षित रखने का भी बहाना बना रहा है। हकीकत यह है कि इसके लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग द्वारा अभी तक न तो कोई पाइप लाइन डाली गई है और न ही पानी साफ करने का कोई प्लांट ही लगाया गया है। यदि उन्हें शीघ्र ही दूसरी पाण का पानी नहीं दिया गया तो किसानों को उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। सभा के बाद किसानों ने नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया तथा उपखंड अधिकारी, तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार के सरकारी कार्य की वजह से बाहर होने के कारण उनके प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा।