सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 13 Feb 2012, 12:23:51

बिलाड़ा,कस्बे के आईमाता मंदिर प्रांगण में रविवार को आस्था का सैलाब नजर आया। आईमाता के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगने के कारण काफी दूर तक पांव रखने की जगह नहीं मिल रही थी।
आईमाता मंदिर में दर्शन के लिए हर रविवार को 36 कौम के लोग पहुंचते हैं। इस दौरान मंदिर परिसर के आस-पास मेले की तरह दुकानें सजने लगी हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ में महिलाओं की संख्या अधिक होने के कारण प्रशासन की ओर से माकूल इंतजाम किए गए थे। यहां आने वाली महिला श्रद्धालु अपना उपवास भी मंदिर में ही खोलती हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं आईपंथ के धर्मगुरु दीवान माधोसिंह से आशीर्वाद लिया।
साभार - दैनिक भास्कर