सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Feb 2012, 11:13:18

जोधपुर,अमेरिका में बसे एनआरआई प्रेम भंडारी ने अपनी जन्मभूमि जोधपुर शहर के विकास के लिए जन जागृति विकास एवं सेवा समिति के एनआरआई प्रकोष्ठ में चेयरमैन के रूप में सदस्यता ग्रहण की है। राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका के मीडिया चेयरमैन प्रेम भंडारी पहले से ही राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए संघर्षरत हैं। समिति के अध्यक्ष यशवंत सिंह देवड़ा ने बताया कि भंडारी ने दूरभाष पर जोधपुर में तेजी से बढ़ रहे भूजल पर चिंता जताई है।
देवड़ा ने भंडारी को बताया कि बढ़ते भूजल से प्रभावित शहर का वह हिस्सा संकरी गलियों में आया हुआ है। वहां पर अब मकानों में दरारें देखी जा सकती हैं। यदि वास्तव में जोधपुर का भला करना है तो हमें उस मंजर को आज ही आंखों के सामने लाना होगा, जिससे वास्तविक तथ्यों के साथ हल निकाला जा सके। इस पर भंडारी ने कहा कि यदि इस समस्या के कारणों की जांच सही दिशा में नहीं हुई है तथा समिति द्वारा इस गंभीर समस्या के कारणों पर अब तक किए गए शोध पर प्रशासन व सरकार यदि संवेदनशील नहीं है तो इसके लिए उच्च न्यायालय के द्वार खटखटाए जाएंगे। इसके लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जोधपुर शहर की जनता में जागरूकता लाने तथा सभी नागरिकों को शहर की मूलभूत समस्याओं पर चर्चा के लिए समिति के संपर्क में रहने की जरूरत है।