सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Feb 2012, 17:55:32

मनावर:- ग्राम लुन्हेरा (सड़क) के आई माताजी मंदिर की प्रथम वर्षगांठ पर क्षत्रिय सीरवी समाज के धर्मगुरू दीवान माधवसिंह जी की शोभायात्रा निकाली। श्री दीवान साहब ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर समाजजनों को फिजुल खर्च नहीं करने के साथ युवा वर्ग के लड़कों को नशा नहीं करने तथा महिलाओं को बचत करने का उपदेश दिए। साथ ही ग्राम में मांगलिक भवन की जमीन में सहयोग करने वाले भामाशाह भीकाजी को सांफा बांधकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर जतिभगा बाबाजी, तहसील अध्यक्ष राधेष्याम मुकाती, भगवान सेप्टा, रन्छौड़ राठौड़, गोपाल जिराती, पूना चौधरी, राधेष्याम सेप्टा, छीतर जी, घीसा जी, मोहन जमादारीं, गोपाल राठौड़, मोहन सेप्टा आदि उपस्थित। संचालन सोहन सोलंकी ने किया। बाद में महाआरती कर प्रसादी वितरित की गई।