सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Feb 2012, 17:52:54

मनावर:- ग्राम कुराड़ाखाल में सीरवी समाज के धर्मगुरू दीवान साहब ने फीता काटकर आई माताजी धर्मशाला का लोकार्पण कर उसे समाज को सौंपा दिया। इस अवसर पर समाज के गणमान्य नागरिक तथा महिलाएंॅ भारी संख्या में षामिल हुई। दीवान साहब ने समाजजनों को संबोधित करते हुए कहा कि वे आई माता के वचनों का पालन करें। कार्यक्रम में लाला सिदड़ा, हीरालाल मुलेवा, हेमालाल जगादारीं, मोहन बरफा, मोतिलाल पड़ियार, संतोष सिदड़ा, मातिलाल मुकाती, प्रकाष सिदड़ा, औंकार भाना, औंकार राठौड़, निरज बरफा, राजकमल मुकाती आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। संचालन मनोज राठौड़ ने किया।
प्रेषक- कैलाष मुकाती