सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 841 - 855 of 2179 Total 146 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 19 Feb 2012, 08:40:18
बगड़ी नगर. भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री रामपाल जाट ने शनिवार को कस्बे के किसानों व कार्यकर्ताओं से मिलकर 26 फरवरी को जयपुर में आयोजित किसान महासम्मेलन में भाग लेने का आह्वान किया है। सोजत ग्रामीण क्षेत्र के दौरे के दौरान कस्बे के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जाट का साफा पहना कर स्वागत किया । राजकीय चिकित्सालय के सामने किसानों व कार्यकर्ताओं से जाट ने कहा कि फसलों का बीमा, मेहंदी का समर्थन मूल्य, खाद-बीज में अनुदान, बिजली की सुचारू आपूर्ति जैसी कई मूलभूत आवश्यकताओं की ओर वर्तमान सरकार का ध्यान दिलाने के लिये किसान महासम्मेलन का आयोजन रखा गया है।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 19 Feb 2012, 08:37:13
देवली कलां. कस्बे में सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति रायपुर के बैनर तले समस्त सीरवी समाज देवली कलां के सौजन्य से परगना समिति रायपुर के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह रविवार को राजकीय शिक्षाकर्मी प्राथमिक विद्यालय बेरा कंवरजी वाला पर आयोजित किया जाएगा। समारोह में वे छात्र-छात्राएं जिन्होंने सैकंडरी, सीनियर सैकंडरी, स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षाओं में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हो, उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि धर्मगुरु दीवान माधोसिंह होंगे, जबकि अध्यक्षता सेवानिवृत्त आईजी पुखराज सीरवी करेंगे।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 19 Feb 2012, 08:33:51
प्रतिभाओं का सम्मान जरूरी : दीवान
जैतारण,सीरवी समाज के धर्म गुरु एवं पूर्व काबिना मंत्री माधोसिंह दीवान ने कहा कि समाज की प्रतिभाओं का सम्मान करना समाज का कर्तव्य है। सम्मान करने से प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलता है और प्रतिभाएं समाज, प्रदेश व राष्ट्र का नाम रोशन करती हैं। दीवान शनिवार को आगेवा गांव में आयोजित सीरवी समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में संबोधित कर रहे थे। दीवान ने कहा कि किसी भी समाज का सर्वांगीण विकास शिक्षा के बिना संभव नहीं है। कुरीतियों को त्यागने से ही हमारी तरक्की संभव है, इसके लिए सामूहिक रूप से समाज के लोगों को आगे आना होगा। इस मौके पर मल्लाराम पं..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Feb 2012, 18:40:02
वाराणसी : देश में इस समय 1 लाख चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट (सीए) की कमी है जबकि इनकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है। इस समय देश में सवा से डेढ़ लाख सी.ए. हैं जो या तो नौकरियों में हैं या निजी रूप में काम कर रहे हैं।
मांग एवं उपलब्धता के बीच बड़े अन्तर के चलते काम प्रभावित हो रहा है। इन सी.ए. के काम का दायरा भी काफी बढ़ गया है। यह दावा है वाराणसी में आगामी 25 व 26 फरवरी को होने वाले इन्स्टीट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट्स आफ इण्डिया के राष्ट्रीय महासम्मेलन के संयोजक विजय प्रकाश का। उन्होंने बताया कि इस
महासम्मेलन में पूरे देश के लगभग 1000 से भी ज्यादा सी.ए. भाग लेंगे।
सम्मेलन में भाग लेने वा..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Feb 2012, 17:28:03
यूपी के मेरठ जिले में बच्चा चुराने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पता चला है। इस गिरोह के सदस्य नरभक्षी बताए जाते हैं। पता चला है कि मनमाफिक पैसा नहीं मिलने पर गिरोह के सदस्य अगवा किए गए बच्चों को भून कर खा जाया करते थे।
परतापुर के गांव भूड़बराल में शुक्रवार को गांववालों ने एक बच्चे सादिक को अगवा करके ले जाते एक संदिग्ध युवक को धर दबोचा। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम अमरजीत बताया। वह साहिबाबाद का रहने वाला है। पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने अमरजीत की जम कर पिटाई की और उसके कब्जे से बच्चे को छुड़ा लिया।
मेरठ रेंज के आईजी राजीव कृष्णा ने कहा, 'शुक्रवार को गांव वालो..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Feb 2012, 10:49:08
पाली। इसे जिले की बदकिस्मती ही कहा जाएगा कि बीस लाख की आबादी और पर्याप्त यात्री भार के बावजूद दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन के अभाव में लोग सड़क पर असुरक्षित सफर करने को मजबूर हैं। ट्रेन के अभाव में साधन सम्पन्न लोग तो खुद के वाहनों से ही जयपुर-दिल्ली का सफर करना पसंद करते हैं, लेकिन यह सफर सुरक्षित नहीं है। सेंदड़ा-ब्यावर तक नेशनल हाइवे पर बदहाल सड़क के कारण अक्सर हादसे होते हैं। हादसों के कारण यहां रोजाना जाम लगना आम बात है। ऎसे में सफर तो बाधित होता ही है। कई बार गन्तव्य पर होने वाले काम भी अटक जाते हैं।
पाली जिले से यात्री भार
- 700 लोग करते हैं औसतन रोजाना जयपुर तक की यात्रा ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Feb 2012, 09:59:45
बिलाड़ा,बिलाड़ा किसान दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा शुक्रवार को आयोजित आम सभा एवं लाभांश वितरण समारोह व प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह दुग्ध अभिशीतन कें द्र में हुआ। इस अवसर पर विधायक अर्जुनलाल गर्ग ने कहा कि किसानों के सहयोग से डेयरी में दूध की मात्रा लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि बिलाड़ा की डेयरी सदैव प्रदेश स्तर पर अग्रणी रही है। इस अवसर पर जोधपुर डेयरी के चेयरमैन रामलाल विश्नोई ने कहा कि किसान दूध की गुणवत्ता पर ध्यान रखें। गुणवत्ता के आधार पर ही किसानों को दूध की कीमत दी जाती है। इस अवसर पर डेयरी के सदस्यों को लाभांश का वितरण भी किया..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Feb 2012, 09:59:33
जैतारण. कस्बे व क्षेत्र के ग्रामीणों को रेल सुविधा की दरकार लंबे अर्से से है। यह मांग कई वर्षों से उठ रही कि जैतारण कस्बे को रेलवे सुविधा से जोड़ा जाए। लोगों की उम्मीदें इस सत्र के बजट पर भी टिकी हुई है। साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व राजनीतिक पार्टियों द्वारा इस सुविधा की मांग व कोशिश की जा रही है। पिछले कई वर्षों से जैतारण बर-बिलाड़ा रेलवे लाइन बिछाने की मांग उठ रही है। इसको लेकर केंद्र सरकार द्वारा सर्वे भी किया जा चुका है, लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है। पाली के पूर्व सांसद शंकरलाल वैष्णव, पूर्व सांसद मूलचंद डागा, पूर्व सांसद गुमानमल लोढ़ा, कांग्रेस नेता लक्ष्मीम..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Feb 2012, 09:39:49
सोजत,। सर्दी के पलटवार ने बुधवार से ही सारे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। बुधवार को सर्द हवाआें ने सारे क्षेत्र वासियों को ठण्ड से ठिठुरा दिया, तेज हवाओं से छुट्टी धुजणी ने बच्चे, बुढ़े, युवक-युवतियों सभी को अपनी चपेट में ले लिया। उल्लेखनीय है कि विगत एक महीने से सर्दी के घातक प्रहार से पाला पड़ने की संभावना बढ़ गई है एवं फसलों को खासकर सब्जियों एवं चना, जीरा, रायड़ा, गेहंू इत्यादि की फसल प्रभावित हो सकती है। बढ़ती हुर्ई ठंड ने काश्तकारों को अच्छी खासी मुसीबत में डाल दिया है तो जनप्रतिनिधियों ने भी किसानों के हित में आवाज उठानी शुरू कर दी है। पूर्वकाबिना मंत्री लक्ष्मीनारा..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Feb 2012, 09:39:29
सोजत,। परंपरागत साधनों के रूप में कभी सोजत क्षेत्र में टम-टम तांगा एवं बैलगाड़ी आवागमन के प्रमुख स्त्रोत थे, लेकिन आधुनिक विज्ञान एवं तकनीकी के युग में ये साधन लुप्त प्राय: होते जा रहे है। तांगा जिसे टम-टम, विक्टोरिया एवं घोड़ागाड़ी के लोकप्रिय नाम से पुकारा जाता था। आज सोजत क्षेत्र में दूर-दूर तक नजर नहीं आते है, कभी तांगे की सवारी करना रौब समझा जाता था। सोजत से सोजतरोड़, बगड़ी बिलावास, लुण्डावास सहित आस-पास के गांवों में जाने के लिए तांगा विशेष आकषर्ण होता था। सोजत के बस स्टेण्ड एवं पुलिस थाना रोड़ पर तांगे वाले बड़ी शान से सवारियों पर अपने तांगे एवं घोड़े का रौब जमाते दिखार्ई दि..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Feb 2012, 09:39:07
जोधपुर। मारवाड़ के धन्ना सेठ आयकर विभाग की नजर से पूंजी बचाने के लिए नित-नए हथकंडे अपना रहे हैं। इसके बावजूद आयकर विभाग की नजर से बच नही पाते हैं और कुछ समय पर बाद पकड़ में आने पर कर चुकाना पड़ता है। आयकर विभाग के आंकड़े खुद इस बात की गवाही दे रहे हैं।
आंकड़ों के अनुसार मुख्य आयकर आयुक्त सर्किल जोधपुर के अन्तर्गत वित्त वर्ष 2008-09 के दौरान 296 लोगों ने बैंकों में एक मुश्त दस लाख से अधिक की पूंजी जमा कराई थी। वहीं 102 ने तीस लाख से अधिक की प्रोपर्टी का बेचान किया था। वहीं महज 32 लोगों ने ही तीस लाख से अधिक की प्रोपर्टी खरीदना बताया है। ये आंकड़े खुद बता रहे हैं कि आयकर से बचने के लिए धन..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Feb 2012, 09:38:35
जोधपुर। स्वाइन फ्लू एक बार फिर डराने लगा है। इस सीजन में अब तक एच-1एन-1 के सात मामले सामने आ चुके हैं। गंभीर बात यह कि इस दौरान दो गर्भवती महिलाओं को भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। एक महिला की तो इससे मौत भी हो चुकी है। तापमान चढ़ने के साथ ही इसके संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है।
यह वायरस तेज सर्दी और गर्मी में सुप्त हो जाता है। आती और जाती सर्दी एच-1 एन-1 के अनुकूल रहती है। एमडीएम अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में स्वाइन फ्लू पीडित एक गर्भवती महिला भर्ती है। गुरूवार को मेडिकल कॉलेज की पीसीआर लैब में भेजे गए सातों नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। स्वाइन फ्लू की आशंका में इस सीजन में अब त..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Feb 2012, 09:37:59
देवली कलां, ग्राम में सीरवी समाज परगना समिति रायपुर की ओर से समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह बेरा कंवरजीवाला विद्यालय में 19 फरवरी को आयोजित होगा। रायपुर परगना समिति के नारायणलाल ने बताया कि समाज के धर्मगुरु माधवसिंह दीवान, पूर्व आईपीएस अधिकारी पुखराज सीरवी, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुरेश चौधरी, मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी, जैतारण प्रधान मलाराम सीरवी, पांचों परगना समिति के अध्यक्ष सहित प्रदेश स्तर के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। इसे लेकर धनराज पंवार व ेवली उप सरपंच रतनलाल सीरवी की देखरेख में आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Feb 2012, 17:32:24
नई दिल्ली. भारत में मरने वाले हर पांच में से दो लोगों की मौत का मुख्य कारण खैनी, गुटखा या तंबाकू है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में खुलासा किया है कि दुनिया भर में 30 साल से ज्यादा उम्र के लगभग 12 फीसदी लोगों की मौत का कारण खैनी, तंबाकू, गुटखा है। भारत में लगभग 16 प्रतिशत लोग इन्हीं तंबाकू उत्पादों के सेवन से मर रहे हैं। धुआं रहित तंबाकू सेवन के मामले में भारत सबसे अव्वल देशों में से एक है।
'मोर्टेलिटी एट्रीब्यूटेबल टू टोबैको' नामक रिपोर्ट के अनुसार, तंबाकू सेवन के कारण हर 6 सेकंड में एक व्यक्ति की मौत हो रही है। पूरी दुनिया में लगभग 50 लाख लोगों की मौत का ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Feb 2012, 16:45:07
15 हजार के काफिले ने जगाई बेटी बचाने की अलख, बेटी बचाओ आंदोलन के तहत हुई वॉक मैराथन
पाली. दैनिक भास्कर ने बेटी बचाओ अभियान के तहत गुरुवार को निकाली वॉक मैराथन ने इतिहास रच दिया। इस वॉक मैराथन में लगभग15 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। शहर के अधिकांश शिक्षण संस्थान, स्वयंसेवी संगठन तथा जिला प्रशासन, नगर परिषद ने इसमें हिस्सा लिया। शनिधाम का विशेष सहयोग रहा। बांगड़ स्कूल से रवाना होकर यह वॉक मैराथन मुख्य य मार्गों से होते हुए नगर परिषद सभागार पहुंच संपन्न हुई।
यह मैराथन लगभग चार किमी लंबी थी। मैराथन में शनिधाम के प्रणेता दाती मदन राजस्थानी, कलेक्टर नीरज कुमार पवन, विधायक ज्ञा..