सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 19 Feb 2012, 08:40:18

बगड़ी नगर. भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री रामपाल जाट ने शनिवार को कस्बे के किसानों व कार्यकर्ताओं से मिलकर 26 फरवरी को जयपुर में आयोजित किसान महासम्मेलन में भाग लेने का आह्वान किया है। सोजत ग्रामीण क्षेत्र के दौरे के दौरान कस्बे के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जाट का साफा पहना कर स्वागत किया । राजकीय चिकित्सालय के सामने किसानों व कार्यकर्ताओं से जाट ने कहा कि फसलों का बीमा, मेहंदी का समर्थन मूल्य, खाद-बीज में अनुदान, बिजली की सुचारू आपूर्ति जैसी कई मूलभूत आवश्यकताओं की ओर वर्तमान सरकार का ध्यान दिलाने के लिये किसान महासम्मेलन का आयोजन रखा गया है।