सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 20 Feb 2012, 09:59:28

देवली कलां,देवली कलां के बेरा कंवरजीवाला प्राथमिक विद्यालय में सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति रायपुर के तत्वावधान में प्रतिभाओं का सम्मान समारोह संपन्न हुआ। यह समारोह आई पंथ के धर्मगुरु दीवान माधोसिंह के मुख्य आतिथ्य व पूर्व आईजी पुखराज सीरवी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
समारोह की शुरुआत समाज के जती भगा बाबा ने आई माता की आरती से की। समाज के धर्म गुरु ने कहा कि शिक्षा से ही समाज व राष्ट्र आगे बढ़ता है। बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए समाज की छुपी हुई प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ाने की जरूरत बताई। पुखराज सीरवी ने कहा कि संगठन में ही शक्ति।
इससे ही समाज व राष्ट्र आगे बढ़ता है। महेंद्र कुमार ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान करना गौरव की बात है। इस मौके पर बीएसएनएल के जनरल मैनेजर दुर्गाप्रसाद, बिलाड़ा पालिका अध्यक्ष दुर्गादेवी, उप जिला प्रमुख भीखाराम, जैतारण प्रधान मल्लाराम, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार, जिला वन अधिकारी उमाराम, सोजत उप प्रधान अभयराम, सिरोही जिला खेल अधिकारी अगराराम, चिकित्सा अधिकारी सोहनलाल, जगदीशचंद्र सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे।
साभार - दैनिक भास्कर